सार
यमुनानगर. चाउमीन में सॉस मिलाकर खाने से साढ़े 3 साल के एक बच्चे की जान जाते-जाते बची।
यमुनानगर. चाउमीन में सॉस मिलाकर खाने से साढ़े 3 साल के एक बच्चे की जान जाते-जाते बची। मामला हरियाणा के यमुनानगर का है। बच्चे ने चाउमीन में ज्यादा सॉस डाल लिया था। इसको खाने से मासूम के फेफड़े फट गए। हालत बिगड़ने पर परिजन बच्चे को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे। काफी देर तक चले इलाक के बाद डॉक्टरों ने मासूम को बचाया। 23 दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद मासूम को घर जाने के लिए डॉक्टरों ने कहा।
बता दें, बच्चे को लेकर जब परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे तक तक उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इसके फेफड़े फट गए हैं। यह बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। गाबा हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर नितिन कुमार गाबा ने बताया, बच्चे की हालत बहुत गंभीर थी। उसे तत्काल वेंटीलेटर पर रखा। बच्चे के फेफड़ों का ऑपरेशन कर चेस्ट ट्यूब डाली गई। इस दौरान उसे एक बार कार्डियक अरेस्ट भी आया। लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक है।
खतरनाक एसिड से भरा होता है आपका चाउमीन
डॉक्टर गाबा ने बताया, दुनकानदार चाउमीन में स्वाद बढ़ाने के लिए एसिड का जमकर इस्तेमाल करते हैं। यह शरीर के लिए किसी जहर से कम नहीं होता है। यह सीधा फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है।