सार

'हट जा ताऊ पाच्छे नै' गाने से मशहूर हुए हरियाणवी सिंगर विकास कुमार की फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर लोगों से मदद के बहाने पैसे ऐंठ रहा ठग आखिरकार अपने ही जाल में फंस गया। सिंगर को जब इसके बारे में किसी ने बताया तो उसने अपनी पत्नी के जरिये ठग को ही फंसा लिया। सिंगर की पत्नी ने खुद को ठग(फर्जी आईडी विकास कुमार) का फैन बताया। ठग को लगा कि महिला फंस गई है। उसने तुरंत इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए उससे मां के इलाज के लिए 50000 रुपए मांग लिए। लेकिन जब ठग पैसे लेने पानीपत बस स्टैंड पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया।

पानीपत, हरियाणा. फेसबुक पर एक सिंगर की फेक आईडी बनाकर लोगों को अपनी मां की बीमारी के बहाने इमोशनल ब्लैकमेल कर रहा एक ठग खुद के ही बुने जाल में फंस गया। आरोपी 'हट जा ताऊ पाच्छे नै' गाने से मशहूर हुए हरियाणवी सिंगर विकास कुमार की फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा था। सिंगर को जब इसके बारे में किसी ने बताया तो उसने अपनी पत्नी के जरिये ठग को ही फंसा लिया। सिंगर की पत्नी ने खुद को ठग(फर्जी आईडी विकास कुमार) का फैन बताया। ठग को लगा कि महिला फंस गई है। उसने तुरंत इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए उससे मां के इलाज के लिए 50000 रुपए मांग लिए। लेकिन जब ठग पैसे लेने पानीपत बस स्टैंड पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया।

लड़की बनकर सिंगर ने बात की थी...
विकास कुमार जाटल रोड पर न्यू कृष्णा नगर में रहते हैं। सिटी थाना एसएचओ योगेश ने बताया कि विकास कुमार की फेक आईडी बनाने वाला आरोपी राहुल शर्मा यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। विकास को एक वकील ने चेताया था कि उन्होंने अपने फेसबुक से किसी लड़की की फेसबुक पोस्ट पर अश्लील कमेंट किए हैं। विकास को आश्चर्य हुआ। उन्होंने चेक किया, तो पाया कि किसी ने उनकी फेक आईडी बना ली है। इसके बाद विकास ने आरोपी को पकड़ने जासूस बनने की ठानी। उन्होंने फेकआइडी पर लिखे नंबर पर लड़की बनकर मैसेज किए। इसके बाद अपनी पत्नी से भी वाइस मैसेज करा दिए। ठग ने खुद को विकास कुमार बताया। इस पर असली विकास ने उससे वीडियो कॉल करने को कहा। आरोपी ने जब वीडियो कॉल किया, तो विकास कुमार ने अपनी पत्नी से बात करा दी। पत्नी ने खुद को विकास कुमार की बड़ी फैन बताया। आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए मां की बीमारी का बहाना बनाकर 50 हजार रुपए की मांग कर दी।


दो युवक पैसे लेने पहुंचे..एक भाग गया...
मंगलवार को आरोपी अपने साथी के साथ पानीपत बस स्टैंड पर विकास कुमार से पैसे लेने पहुंचा था। हालांकि इससे पहले उसने ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही थी। लेकिन बात नहीं बनी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले डेढ़ साल से फर्जी आईडी के जरिये लोगों से पैसे मांग रहा था।