सार
यह हैं हरियाणा कैडर की 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी नागर। इन्होंने 23 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर घर जाने का फैसला किया है। सुश्री नागर इस समय हरियाणा के आर्काइव्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड हैं। उन्होंने यह फैसला क्यों किया, यह अभी रहस्य बना हुआ है।
चंडीगढ़. एक IAS अफसर की फेसबुक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। उसने नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है। यह हैं हरियाणा कैडर की 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी नागर। इन्होंने 23 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर घर जाने का फैसला किया है। सुश्री नागर इस समय हरियाणा के आर्काइव्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड हैं। उन्होंने यह फैसला क्यों किया, यह अभी रहस्य बना हुआ है। 38 वर्षीय सुश्री नागर से इसके बाद मीडिया ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।
यह लिखा फेसबुक पेज पर...
'मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर। आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आईएएस के पद से इस्तीफा दूंगी। अभी चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है, इस कारण से मैं और मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ़ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बंद हैं। लॉकडाऊन व कर्फ्यू खुलने के बाद मैं अपने कार्यालय में इस्तीफा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर मैं व मेरी बहन रीमा नागर वापस अपने पैतृक शहर गाजियाबाद आएंगे। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।" (इसमें सिर्फ बिंदी-मात्रा का संपादन किया गया है)
एक सीनियर अफसर पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप...
बता दें कि रीना नागर मई 2018 से चंडीगढ़ के एक गेस्ट हाउस में रह रही हैं। सुश्री नागर ने जून 2018 में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव लेवल के एक अधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग और पुलिस में की थी। उन्होंने इस अफसर से अपनी जान को खतरा बताया था।
इसके अलावा सिरसा जिले के डबवाली में एसडीएम के तौर पर तैनाती के दौरान भी सुश्री नागर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि कुछ लोग उनकी जान के दुश्मन हैं। वहीं, जुलाई 2018 में पंजाब के खरार में एक टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ भी सुश्री नागर पुलिस में शिकायत लेकर गई थीं। 17 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो वायरल करके कहा था कि अगर उन्हें या उनकी बहन को कुछ होता है, तो इस वीडियो को कोर्ट में दिखाया जाए।(चित्र में अपनी बहन के रीमा के साथ रानी नागर)