सार
रोहतक पुलिस के पास एक अनोखा मामला आया है। जहां आए दिन व्यक्ति पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी कराने की विनती कर रहे हैं।
रोहतक. (हरियाणा). रोहतक पुलिस के पास एक अनोखा मामला आया है। जहां आए दिन व्यक्ति पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी कराने की विनती कर रहे हैं। युवक फोन लगाकर बोलते हैं-साहब मेरी शादी करा दीजिए, मैं आपका ये एहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगा।
पुलिसकर्मियों ने कहा- हर महीने इस तरह के 50 से 70 कॉल आते हैं। लोगों की इस अजीबोगरीब डिमांड से हम परेशान हो चुके हैं। कभी कहते हैं हमारी उम्र ज्यादा हो गई है, कभी बोलते हैं हमारी शादी कब होगी। इसलिए हम इस तरह के कॉल को कट कर देते हैं।
रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने कहा- हम ऐसे लोगों के नंबर निकालकर इसकी जानकारी उनके परिजनों को बताएंगे। अगर फिर भी उन्होंने इस तरह का कॉल किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सामने आ रहे हैं इस तरह के मामले
केस नंबर-1. मैं .... गांव से बोल रहा हूं। सर जी मेरी कई बार शादी टूट चुकी है। इसलिए अब कोई भी मेरे साथ शादी करने के लिए नहीं आ रहा है। मुझे इसी बात की चिंता होती कि मेरी शादी होगी या नहीं। सर प्लीज आप ही मेरी शादी करवाने में मदद करें।
केस नंबर-2. सर मैं इस गांव से बोल रहा हूं। मैंने खूब पढ़ाई की है, लेकिन मेरी कहीं भी नौकरी नहीं लग रही है। इसलिए मेरे लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा है।