सार

कैदियों के हित में काम कर रहीं रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंची।

वाशिंगटन. कैदियों के हित में काम कर रहीं रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंची। किम जेल से रिहा हुए कैदियों के वापस बिना किसी जजमेंट के काम पर जाने में मदद का प्रयास कर रही हैं। किम ने ट्रंप से हाल ही में पास हुए फर्स्ट स्टेप एक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। यह एक्ट अहिंसक मुजरिमों को दोबारा समाज में जीने का हक देता है। किम ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया।

किम ने कहा- वे पूर्व कैदियों के हित में काम कर रही हैं। वो बदलाव लाना चाहती थी और सही काम करना चाहती थी। किम ने एक राइड-शेयर प्रोग्राम भी किया। इसके तहत पूर्व कैदियों को नौकरी ढूंढ़ने, काम और परिवार से मिलने के लिए परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले गिफ्ट कार्ड दिए जाएंगे।