सार

देवघर में बीते 10 अप्रैल को त्रिकुट रोपवे की ट्रालियां अचानक आपस में टकरा गई थीं।  करीब 6 से 7 ट्रालियां हवा में अटक गईं, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हुई थीं।

देवघर (झारखंड). 6 दिन पहले रविवार को झारखंड के देवघर (Deoghar) में हुए रोप-वे हादसे में मारे गए तीन लोगों के परिजनों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। रोप-वे दामोदर इंफ्रा कंपनी ने परिवार के सदस्यों को  25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं कंपनी दुमका में तैनात मृतक राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी भी देने जा रही है।

मानवता के नाते कंपनी कर रही मदद
दरअसल, कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोइता ने शुक्रवार को तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए के चेक देने के लिए जिला प्रशासन को यह पैसा दे दिया है। मोइता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मदद मानवता के आधार पर की जा रही है। दूसरी तरफ झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने भी मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया हुआ है।

 45 घंटे चला था रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि देवघर में बीते 10 अप्रैल को त्रिकुट रोपवे की ट्रालियां अचानक आपस में टकरा गई थीं।  करीब 6 से 7 ट्रालियां हवा में अटक गईं, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। यह ट्रालियां हवा में 45 घंटे लटकी रहीं। इस दौरान  हवा में अटके भूंखे-प्यासे लोगों को आर्मी के जवान, वायुसेना की टीम और NDRF ने 45 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कई लोगों की जिंदगी बचाई।

सोरेन सरकार से हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ रोप-वे हादसे पर हेमंत सोरेन सरकार से हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है। इस हादसे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार से 26 अप्रैल तक जवाब भी तलब किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है।