बाटबिनोर पंचायत रबिन कुमार दास की जीत
नयावन पंचायत में रीता देवी ने अंजली देवी को हराया
शिवबाबुडीह पंचायत में राजेश कुमार ठाकुर ने 743 वोट पाकर चुनाव जीता
(सोर्स : प्रभात खबर)
Jharkhand Panchayat Chunav Result 202: पढ़िए एक-एक पंचायत का हाल
रांची : झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav 2022) के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना चल रही है। एक-एक पंचायत के परिणाम भी आ रहे हैं। जीते हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है। जश्न मनाया जा रहा है। 23 जिलों की 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए मतदान में कुल 62 हजार 847 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। दोनों फेज में 20 हजार 148 सीटों पर मतदान हुआ। 14 हजार 861 वार्ड सदस्य, 2,336 मुखिया, 2,664 पंचायत समिति और 284 जिला परिषद की सीटें शामिल हैं। पढ़िए एक-एक पंचायत का हाल...
- FB
- TW
- Linkdin
मानगो पंचायत से प्रमिला देवी जीतीं
कनारी पश्चिम से रजनी देवी निर्वाचित
हैसाबातु पश्चिम से बारिक अंसारी की जीत
हैसाबातु पूर्वी से शाहजहां खातून की जीत
बांसगोड़ा पश्चिम से शागुफ्ता परवीन निर्वाचित
(सोर्स : प्रभात खबर)
गुटजोरा पंचायत से सोमा मिंज मुखिया निर्वाचित
फूदी पंचायत से अनिमा कच्छप मुखिया पद पर विजयी
गुटजोरा क्षेत्र संख्या-5 से ममता देवी ग्राम पंचायत की सदस्य बनीं
गुटजोरा क्षेत्र संख्या-7 से सावन पहान ग्राम पंचायत की सदस्य बने
गुटजोरा क्षेत्र संख्या-12 ओनिमा धान ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
पंचायत फूदी क्षेत्र संख्या- 4 गुड़िया कच्छप ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
पंचायत फूदी क्षेत्र संख्या-9 भूषण मुंडा ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
पंचायत फूदी क्षेत्र संख्या-15 बिलकन सांगा ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
पंचायत बिचना क्षेत्र संख्या-4 सुनीता देवी ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
पंचायत कुंजला क्षेत्र संख्या-1 सेतेंग पूर्ति ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित
(सोर्स : प्रभात खबर)
धनबाद के बेनागोडिया से अलोकी मरांडी की जीत हुई है। बड़ा आमबोना से रमेश गोप, गोपालपुर पंचायत के शिखा नाग को जीत मिली है। सिजुआ पंचायत से बॉर्बी मुर्मू तीसरी बार चुनाव जीतकर मुखिया निर्वाचित हुई हैं। राजधानी रांची के चान्हो की बलसोकरा पंचायत से झामको मुंडा ने दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीत लिया है। खलारी की मायापुर पंचायत से पुष्पा खलखो तीसरी बार मुखिया निर्वाचित हुई हैं। रांची के ही बुढ़मू प्रखंड की उमेडंडा पंचायत से दशमी देवी मुखिया का चुनाव जीतीं. झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे व चौथे चरण की काउंटिंग जारी है.
झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना चल रही है। खूंटी के कुछ जीते हुए वार्ड सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है। फूदी पंचायत के क्षेत्र संख्या-14 से सलोमी डेरे संगा ने जीत हासिल की है। कुंजला पंचायत के क्षेत्र संख्या-3 से सेतेंग पौलिना भेंगरा की जीत हुई है। सोर्स : प्रभात खबर)
इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा देखने को मिल रहा है। चुनावी रिजल्ट में भी इसकी छाप दिख रही है। महिला उम्मीदवारों की लगातार जीत सामने आ रही है। जयनगर प्रखंड की कंद्रपडीह पंचायत से पंचायत समिति पद पर रूबी देवी की जीत हुई है। चंदवारा प्रखंड के भोंडो अंश-2 से उषा कुमारी निर्वाचित हुई हैं। भोंडों अंश-3 से गायत्री कुमारी ने चुनाव जीता है। कोडरमा प्रखंड की मेघातरी पंचायत से सबिता देवी और कौवावर गझण्डी से सुषमा देवी ने चुनाव जीत कर चायत समिति सदस्य के तौर पर परचम लहराया है। (सोर्स : प्रभात खबर)
साहिबगंज की हाजीपुर पश्चिम पंचायत से रूपा कुमारी ने 1200 वोटों से मुखिया का चुनाव जीत लिया है। बोकारो जिले के चास प्रखंड की हैसाबातू पश्चिमी पंचायत से बारीक अंसारी मुखिया निर्वाचित हुए हैं। उन्हें लगातार तीसरी बार जीत मिली है। सिमडेगा की तरगा पंचायत से रोशनी कुल्लू की बतौर मुखिया जीत हुई है। (सोर्स : प्रभात खबर)
चैनपुर और बसिया अनुमंडल में मतगणना जारी है। चैनपुर डुमरी के उर्सलाइन बालिका विद्यालय टोंगो चैनपुर में मतगणना हो रही है। बसिया कामडारा और पालकोट में मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज जकजोर में चल रही है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। उपायुक्त, एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही बसिया और चैनपुर में मतदान केंद्र खोला गया।
राजधानी रांची में भी मतगणना जारी है। तीसरे फेज की बात करें तो यहां के सिल्ली, अनगड़ा, ओरमांझी और नामकुम और चौथे चरण में रातू, खलारी, मांडर और चान्हो में कुल 1049 पदों के लिए मतगणना जारी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल पर समर्थकों की काफी भीड़ है।
तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी है। साहिबगंज में में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बोकारो समेत 23 जिलों में वोटों की गिनती चल रही है।