सार
झारखंड में एक और राजनीतिक उथल पुथल चल रही है तो वहीं दूसरी और भाजपा ने अपना तीन दिनी शिविर (26 से लेकर 29 अगस्त तक) मधुबन में शुरू किया है। सांसद निशिकांत के शिविर में नहीं पहुंचने पर झामुमो ने ली चुटकी। संगठनात्मक और वैचारिक मुद्दों पर होगी चर्चा।
गिरीडीह (झारखंड). राज्य में एक ओर सियासी घमासन मचा हुआ है। सत्ता पक्ष के लोग विधायकों के साथ पिकनीक पर निकल गए हैं। बैठकाें का दौर शुरू है तो वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के मधुबन में झारखंड बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। यहां पर राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा है। जैन तीर्थस्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ के प्रांगण में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हुआ है। शिविर का उदघाटन शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम गीत के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता शामिल हुए हैं। शिविर में मुख्य रूप से संगठनात्मक और वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जानी है।
कई बड़े नेता और मंत्री हुए शामिल
शिविर का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, बालमुकुंद सहाय, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया. यहां अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। शिविर के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधन किया। इसके बाद एकात्म मानववाद पर राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने प्रकाश डाला।
शिवर में कुल 15 सत्र का होगा आयोजन
बताया गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में कुल 15 सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन पांच सत्र चलना है, जिसमें मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे विषय पर वक्ता अपनी बात रखेंगे। बता दें कि यह शिविर 29 अगस्त तक चलेगा।
भाजपा के इन नेताओं पर संचालन की जिम्मेवारी
इन सत्रों को राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के सदस्य हेमंत गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी व रविंद्र राय, सांसद जयंत सिन्हा के अलावा धर्मपाल सिंह, शिवशक्ति बक्शी, मुरलीधर राव संबोधित करेंगे।
निशिकांत दुबे के नहीं पहुंचने पर झामुमो ने ली चुटकी
एक आरे जहां बड़े बड़े भाजपा के नेता मंत्री प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन यहां नजर नहीं आए। प्रशिक्षण शिविर में निशिकांत के नहीं पहुंचने पर झामुमो ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है बीजेपी ने सांसद जी को गिरिडीह प्रशिक्षण शिविर में बुलाया ही नहीं है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जानती है कि कितना भी सीखा लो ये सीखने वाले नहीं हैं।