सार
जब मेमना के चीखने की आवाज युवक को सुनाई दी तो वह वहां पहुंचा गया। फिर अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर से जा भिड़ा। काफी मशक्कत के बाद युवक ने मेमने को उसके चंगुल से छुड़ाया। युवक की इस बहादुरी की गांव से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सिमडेगा (झारखंड). हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। झारखंड में एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर बकरी के एक बच्चे को अजगर से बचाया। अगर जरा से देरी भी हो जाती तो अजगर मेमने को निगल जाता।
मेमने को निगल रहा था अजगर
दरअसल, यह घटना रविवार को सिमडेगा जिले में सामने आई है। जहां मानुएल भेंगरा नाम का एक युवक अपनी बकरियों को चरा रहा था। अचानक वहां पास की झाड़ियों ने एक विशाल अजगर आ गया और बकरी के बच्चे यानि मेमने को निगलने लगा।
मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना
जब मेमना के चीखने की आवाज युवक को सुनाई दी तो वह वहां पहुंचा गया। फिर अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर से जा भिड़ा। काफी मशक्कत के बाद मानुएल ने मेमने को उसके चंगुल से छुड़ाया। युवक की इस बहादुरी की गांव से लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस तरह मौत के मुंह में जाने से बच गया मेमना।