सार
स्वाइन फ्लू को स्वाइन इन्फ्लूएंजा अथवा महामारी इन्फ्लूएंजा सांस की उच्च संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता है। झारखंड की राजधानी रांची में स्वाइन फ्लू के तीन केस मिलने के बाद हेल्थ विभाग एक्टिव हो गया है ।
रांची. झारखंड में स्वाइन फ्लू की एंट्री हो गई है। राजधानी रांची में इसके तीन मरीज मिले हैं। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमितों में दो महिला और एक पुरूष शामिल हैं। सभी की हालत अभी सामान्य है। संक्रमित एक महिला दीपटोली की रहने वाली है। जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की रहने वाली है। वहीं, तीसरे संक्रमित बुजुर्ग धनबाद का रहने वाला है। झारखंड में एक साथ स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़े हुए हैं।
स्वाइन फ्लू का लक्षण भी कोरोना को तरह
मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि स्वाइन फ्लू का लक्षण भी कोरोना की तरह है। स्वाइन फ्लू का वायरस भी संक्रमित मरीजों के शरीर में भारी नुकसान पहुंचा सकता है। मेडिकल प्रबंधन ने तीन मरीजों के संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। तीनों की हालत खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए लोग अपने घरों से मास्क पहन कर निकले। सावधानी बरतें।
कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू को स्वाइन इन्फ्लूएंजा अथवा महामारी इन्फ्लूएंजा सांस की उच्च संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता है। यह बीमारी वायरस के कारण होती है। जिसे एच1एन1 वायरस कहा जाता हैं। यह वायरस सूअरों की श्वासनली को संक्रमित करता है तथा बाद में यह वायरस मनुष्य में संचारित हो जाता है। इसके परिणामस्वरुप नाक बहना, खाँसी, भूख में कमी और व्यवहार में बेचैन होती हैं। इन्फ्लूएंजा वायरस की तुलना में स्वाइन फ्लू एक नए तरह का वायरस (फ्लू) था। स्वाइन फ्लू वायरस परिवर्तित हो सकता है इसलिए यह मनुष्यों के बीच आसानी से संचारित होता हैं।
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा: झारखंड में नए सीएम की रेस में शामिल है ये 4 नेता, जानें क्या है इनकी प्रोफाइल