सार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गज छाया योग में श्राद्ध (Shradh Paksha 2021) करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। इस बार श्राद्ध पक्ष में 2 बार गज छाया योग बनने जा रहा है। इस योग में पितरों के निमित्त तर्पण करने से अक्षय तृप्ति मिलती है और उनकी मुक्ति हो जाती है।
उज्जैन. जो व्यक्ति गज छाया योग में अपने पितरों का श्राद्ध करता है, उसे कर्ज से मुक्ति मिलती है और उसको अपने गृहस्थ जीवन में अपार सफलता मिलती है। धन्य-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। पितरों का पूर्ण आशीर्वाद उनके साथ रहता है। ऐसा योग कई वर्षों में एक बार आता है।
कब-कब बनेगा ये शुभ योग?
- इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में यह योग आश्विन कृष्ण त्रयोदशी अर्थात 3 अक्टूबर को रात 10:39 से 4 अक्टूबर की सुबह 3:10 तक अर्थात लगभग 4:30 घंटे का रहेगा। क्योंकि इस समय अवधि में मघा नक्षत्र होगा और सूर्य हस्त नक्षत्र में होगा।
- इसके बाद 6 अक्टूबर को मध्य रात्रि 1:10 से दोपहर 4:34 बजे तक पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन बनेगा। 15 घंटे 20 मिनट तक का योग सर्वाधिक उत्तम कहा गया है क्योंकि इस दिन सूर्य और चंद्रमा हस्त नक्षत्र में होंगे और सर्वपितृ अमावस्या का पुण्य पर्व है।
- इसमें सभी पितरों के निमित्त विधि-विधान से श्राद्ध करने से अपने पितरों को अक्षय मुक्ति की प्राप्ति होती है और श्राद्ध करने वाले को ऋण से मुक्ति, पारिवारिक उन्नति और संतान की उन्नति होती है।
इन शास्त्रों में लिखा है शुभ योग का वर्णन
- स्कंद पुराण, अग्नि पुराण, वराह पुराण और महाभारत में भी गज छाया योग का वर्णन है। कहा तो यह जाता है कि इस दिन किसी तीर्थ क्षेत्र में स्नान करने से तथा अपने पितरों के निमित्त जलांजलि देने से पितरों की तृप्ति होती है।
- गज छाया का एक अर्थ यह भी है कि किसी नदी किनारे हाथी की छाया में बैठकर अपने पितरों के निमित्त किया गया श्राद्ध, तर्पण एवं पिंडदान से हमारे पितर संतुष्ट होते हैं और उन्हें पितृ योनि से मुक्ति मिल जाती है। उनके कृपा एव आशीर्वाद से उनके वंशजों को बहुत आशीर्वाद मिलते हैं।
श्राद्ध पक्ष के बारे में ये भी पढ़ें
राजस्थान में है श्राद्ध के लिए ये प्राचीन तीर्थ स्थान, यहां गल गए थे पांडवों के हथियार
कुंवारा पंचमी 25 सितंबर को: इस दिन करें अविवाहित मृत परिजनों का श्राद्ध, ये है विधि
Shradh Paksha: उत्तराखंड में है ब्रह्मकपाली तीर्थ, पांडवों ने यहीं किया था अपने परिजनों का पिंडदान
Shradh Paksha: सपने में पितरों का दिखना होता है खास संकेत, जानिए ऐसे सपनों का अर्थ
Shradh Paksha: तर्पण करते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, अंगूठे से ही क्यों देते हैं पितरों को जल?