एनिमेशन इंडस्ट्री की दिग्गज फ़ूमी किताहारा नहीं रहीं, डिज़्नी से नेटफ्लिक्स तक, करियर में किए ये बड़े कामप्रसिद्ध एनिमेशन पब्लिसिस्ट फ़ूमी किताहारा, जिन्होंने ड्रीमवर्क्स, आर्डमैन, लाइका, नेटफ्लिक्स और डिज़्नी सहित कई स्टूडियो के लिए पुरस्कार विजेता अभियानों का नेतृत्व किया, का सोमवार को एक दुर्लभ प्रकार के रक्त कैंसर के कारण निधन हो गया।