सार
फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक पंजाबी महिला के बारे में इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की है, जो पति के गुजरने के बाद भी हार नहीं मानी। वो घर और बच्चियों की परवरिश के लिए ई रिक्शा चलाती है।
लाइफस्टाइल डेस्क. फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वो उन लोगों की कहानी शेयर करते रहते हैं जिनसे लोगों को प्रेरणा मिल सके। वो अपने लाखों ट्विटर फॉलोअर्स को उन कहानियों के जरिए संदेश देने की कोशिश करते हैं। 7 दिसंबर को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑटो चलाती महिला की तस्वीर शेयर की। जिसके बाद वो वायरल हो गई। बिजनेसमैन ने एक पंजाबी महिला की प्रेरक कहानी को शेयर किया जो अपने पति के गुजर जाने के बाद गुजारा करने के लिए ऑटो चलाती है।
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने एक ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने महिला की एक तस्वीर के साथ उसके बारे में जानकारी दी। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मिड-वीक इंस्पिरेशन: परमजीत कौर, पंजाब में हमारी पहली महिला ट्रियो ग्राहक। अपने पति को खोने के बाद, वह अकेली कमाने वाली बन गई। उसका ई अल्फा मिनी उसकी बेटियों का समर्थन करने में मदद करता है, जिनमें से एक है अब कॉलेज में है। उसने दिखाया कि बाधाओं के खिलाफ कैसे खड़ा होना है।' इसके साथ उन्होंने #SheIsOnTheRise डाला।
महिला से लोगों को मिल रही है प्रेरणा
7 दिसंबर को शेयर किए गए इस तस्वीर को10000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सैकड़ों लोग कमेंट कर चुके हैं। कई यूजर ने महिला को प्रेरणादायक बताया। एक यूजर ने लिखा,'ग्रेट!बाधाओं का सामना करने वाली सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श। इच्छाशक्ति के साथ खुद पर विश्वास ने उन्हें एक अच्छा जीवन दिया। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा,'सच्ची प्रेरणा। इस महिला ने दिखाया है कि जीवन की प्रतिकूलताओं के खिलाफ दृढ़ रहने के लिए दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है।' एक नेटिजन्स ने आनंद महिंद्रा को महिला को सामने लाने के लिए धन्यवाद दिया। उसने लिखा,'वास्तव में प्रेरणादायक। इसे प्रकाश में लाने के लिए धन्यवाद, सर।'
परमीत कौर से प्रेरणा लेने की जरूरत
वाकई परमीत कौर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती हैं जो मुश्किल वक्त आते ही घबरा जाती हैं। कई ऐसी महिलाएं हैं जो पति के गुजरने के बाद अपनी जिंदगी से हार मान लीं। वो अपनी किस्मत का रोना रोती हैं। ऐसी महिलाओं को परमीत कौर से सीख लेने की जरूरत है। मुश्किल परिस्थितियों से मुकाबला करके आगे बढ़ता है वहीं दुनिया को बदलने की भी हिम्मत रखता है।
और पढ़ें:
CHRISTMAS GIFTS: ऑनलाइन सेल का उठाए फायदा, पार्टनर को दे ये बेहतरीन गिफ्ट्स, क्रिसमस बन जाएगा स्पेशल
मार्केट में वायरल हो रहा है पारले जी बिस्कुट का हलवा, रेसिपी का Video देख लोग पीट रहे हैं माथा