सार
दिवाली पर अधिकतर लोग अपने घर की डीप क्लीनिंग करते हैं। ऐसे में किचन और बाथरूम के सिंकों के पाइप को साफ करना भी बहुत जरूरी हो जाता है। इसे साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है। लेकिन हम आपको बताते हैं, इसे साफ करने के इजी टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय हर जगह दिवाली की तैयारियां चल रही है। कोई दिवाली की शॉपिंग में व्यस्त है, तो कोई घर की क्लीनिंग में। दिवाली के मौके पर घर की साफ सफाई करने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि साफ-सुथरे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। ऐसे में लोग अपने घर के एक-एक कोने को साफ करते हैं। लेकिन अधिकतर ऐसा होता है कि किचन और बाथरूम में लगे सिंक का पाइप पूरी तरह से चोक हो जाता है और इसमें से पानी सही तरीके से नीचे नहीं जा पाता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आपको किसी प्लंबर को बुलाना पड़ता है। लेकिन अब आपको प्लंबर को बुलाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताते हैं इन सिंक के पाइप को क्लीन करने के आसान तरीके...
बेकिंग सोडा से करें साफ
बेकिंग सोडा ड्रेनेज की समस्या को ठीक करने के लिए बेहद कारगर होता है। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच विनेगर डालकर घोल बना लें। अब इस घोल को सिंक के ड्रेनेज पाइप में डाल दें और ऊपर से एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और डाल दें। इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। फिर सिंक में गर्म पानी डालें। विनेगर और सोडा सिंक के पाइप को क्लीन कर देता है और कचरे को पूरी तरह से साफ कर देता है।
ईनो का करें यूज
ईनो का इस्तेमाल गैस, एसिटिडी और कब्ज को दूर करने के लिए तो किया जाता ही है। लेकिन इससे आप सिंक के ड्रेनेज को भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में ईनो और पानी डाल कर घोल बना लें। इसे सिंक के पाइप में डाल दें और कम से कम आधे घंटे तक रहने दें और इसमें एक से दो चम्मच वाइट विनेगर डालकर और 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसमें गर्म पानी डालें। आप देखेंगे कि जो भी गंदगी सिंक के पाइप में जमी हुई होगी आसानी से नीचे चली जाएगी।
कोल्ड ड्रिंक का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में कोई पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पड़ी है, तो आप इस कोल्ड ड्रिंक्स से सिंक के पाइप को क्लीन कर सकते हैं। बस इसके लिए कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाले दें और इसे सिंक के पाइप में डाल दें और कुछ देर तक के लिए ऐसा ही रहने दें। फिर इसे गर्म पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि ड्रेनेज पाइप से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
और पढ़ें: Diwali Drink: इस दिवाली गेस्ट को परोसे ये 3 टेस्टी ड्रिंक्स, टेस्ट के साथ हेल्थ का रखेगा ख्याल
Diwali Cleaning Hacks: बाथरूम चुटकी में हो जाएगा चकाचक, इस दिवाली ये 5 टिप्स करें फॉलो