अब तक आपके घर में भी दिवाली की सफाई शुरू हो गई होगी? लेकिन जब बात किचन की सफाई की आती है तो काम बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं इजी क्लीनिंग टिप्स।

लाइफस्टाइल डेस्क : दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार यूं तो सभी को बहुत पसंद है, लेकिन इससे पहले जो साफ सफाई की जाती है उसमें महिलाओं की हालत खराब हो जाती है। खासकर जब बारी किचन की आती है, तो किचन के गंदे बर्तनों को साफ करना बड़ा टास्क होता है। जिसमें चिकनाई पीलापन आदि चीजें लगी रहती है। ऐसे में हम आपकी समस्या को समझते हैं और आपको आए दिन कोई न कोई क्लीनिंग टिप्स बताते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं स्टील और चांदी के बर्तनों को साफ करने का आसान तरीका कि कैसे आप घर में रखें टोमेटो केचप का इस्तेमाल करके इन बर्तनों को नए जैसा चमका सकते हैं।

मैजिक है टमैटो केचप
टोमेटो केचप आपके पीतल और स्टेनलेस स्टील के बर्तनों और पैन पर जली हुई काली और भूरी परत को साफ करने का एक शानदार तरीका है। इसका उपयोग किसी भी उपकरण या बर्तनों को साफ करने के लिए किया जा सकता है। दरअसल, केचप का नेचर एसिडिक होता है, इसलिए यह क्लीनिंग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। केचप से क्लीनिंग करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं-

तांबा
केचप को अपने तांबे के तले वाले बर्तनों पर डालें और इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पोंछ कर धो लें। ऐसा करने से तांबे के बर्तन के ऊपर जमी गंदी परत आसानी से साफ हो जाती है।

स्टेनलेस स्टील
स्टेनलेस स्टील में कुछ समय बाद काले निशान पड़ने लगते है और चमक भी खो जाता है। इसे केचप से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक पेपर टॉवल में थोड़ा सा सॉस डालें और उससे बर्तन साफ करें। अगर ये ज्यादा गंदे है तो इसपर थोड़ी देप केचप लगा रहने दें फिर इसे साफ करें। आप इससे गैस टॉप और चिमनी को भी साफ कर सकते हैं।

कास्ट आयरन
कभी-कभी आपके कास्ट आयरन स्कीलेट में जंग के धब्बे बन जाते हैं। लेकिन निराश न हों, बस जंग वाली जगह को केचप से ढक दें, थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें, फिर साफ करें।

चांदी
चांदी भी रखे-रखे काली पड़ जाती है, जिसे केचप से साफ किया जा सकता है। यदि आपकी चांदी के बर्तन में बहुत अधिक गंदगी है, तो केचप को टूथब्रश में लेकर इसे स्क्रब करें और इसे साफ पानी से धो लें।

केचप में मिलाए सोडा
अगर आपके बर्तन ज्यादा गंदे हैं, तो आप टमाटर केचप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला कर उसे ब्रश से अच्छे से घिस कर साफ कर सकती हैं। इससे ये नए जैसे चमक जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ में रख रहे हैं व्रत, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल