सार

अगर आप ही साड़ी के साथ नॉर्मल ब्लाउज पहन कर बोर हो गए हैं, तो इस बार अपनी साड़ी को डिफरेंट लुक दीजिए और इसे इन 5 चीजों के साथ पेयर करें। 

लाइफस्टाइल डेस्क : वेडिंग सीजन हो, कोई ऑकेजन हो या  कोई पार्टी औरतों के लिए सबसे ग्रेसफुल आउटफिट साड़ी ही होती है। साढ़े 5 मीटर लंबी साड़ी ना सिर्फ आपको ग्रेस देती है बल्कि आपके पूरे लुक को इनहेंस करती है। लेकिन सर्दी के दिनों में साड़ी पहनने वालों को काफी दिक्कत होती है, क्योंकि बैकलेस ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना काफी डिफिकल्ट होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, ऐसी पांच चीजें जो आप अपनी साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं। ये ना सिर्फ आपकी पुरानी साड़ी को लेटेस्ट लुक देगी बल्कि आपको सर्दी से भी बचाएगी...

ओवरकोट के साथ पहने साड़ी
अक्सर हमने बड़े-बड़े फैशन शोज में देखा है कि मॉडल्स साड़ी के साथ लंबे ओवरकोट को पहनती हैं। यह सिर्फ आपको ठंड को नहीं बचाता है, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल लुक भी देता है। आप अपनी साड़ी के साथ सफेद, काला, भूरा, साड़ी के रंग का कोई सुंदर और फैशनेबल ओवरकोट ले सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपकी साड़ी को डिफरेंट लुक मिलेगा बल्कि आप की लंबाई भी ज्यादा दिखेगी। अगर आप मोटे हैं और आपकी हाइट कम है तो इस तरह से साड़ी पहनना आपके लिए बेस्ट है।

ब्लाउज की जगह टी शर्ट या टॉप का विकल्प चुनें
अगर आप अपनी पुरानी साड़ी को नया लुक देना चाहते हैं तो आउट ऑफ फैशन ब्लाउज की जगह आप स्टाइलिश टीशर्ट या टॉप को चुन सकते हैं। यह आपके लुक को काफी इनहेंस करेगा। किसी कैजुअल पार्टी के लिए आप इसे ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए कोई सॉलिड टी शर्ट पहने, जो आपकी साड़ी को कॉन्प्लीमेंट करता है। आप चाहे तो किसी कंट्रास्ट कलर की टी-शर्ट भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही आप पल्लू को प्लेट कर टी-शर्ट पर लगाए और एक वैस्ट बेल्ट से अपने लुक को कंप्लीट करें।

अनारकली कुर्ते के साथ साड़ी पहने
आप अपनी साड़ी को एक सॉलिड अनारकली कुर्ते के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इसके लिए जब आप अपनी साड़ी को लपेटना खत्म कर लें, तो उसके ऊपर कुर्ते को पहने और फिर पल्लू को कंधे के ऊपर ले जाएं और इसे प्लेट करके कुर्ते के ऊपर पिन कर दें। यह आपके लुक को और ज्यादा  फैशनेबल बनाता है। इसके साथ आप एक स्कार्फ भी ले सकते हैं। याद रखें कि साड़ी के साथ सामने से खुली हुई अनारकली पहनी जाती है।

हाई नेक ब्लाउज के साथ पहने साड़ी
जैसे कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप लेट नाइट किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो आपको ठंड से बचना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अपनी साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहन सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल लुक भी देगा। आप हाई नेक ब्लाउज के साथ गले में मोतियों की माला या फिर कान में सिर्फ बड़े इयररिंग्स पहन सकते हैं।

साड़ी को एथनिक डेनिम या लेदर जैकेट के साथ पहने
अगर आप अपनी साड़ी को कूल और थोड़ा डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो आप किसी एथनिक डेनिम, लेदर जैकेट या फिर ब्लेजर के साथ अपनी साड़ी को पेयर कर सकते हैं। इसके लिए अपना पल्लू डालने से पहले अपनी जैकेट को पहने और पल्ले को छाती के ऊपर से कंधे तक ले जाकर जाकर जैकेट पर पिन कर दें। ये आपको कंफर्टेबल दिखाने के साथ-साथ काफी गर्म भी रखेगा। आप अगर फेमिली के साथ लंच पर जा रहे हैं या किसी डे पार्टी में तो आप इस तरह के लुक को कैरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Wedding Tips: फर्स्ट एड बॉक्स से लेकर पैड्स तक दुल्हन को शादी के दिन इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए ये 8 चीजें

Wedding Tips: संगीत में अपने दुल्हे के साथ मारना है 'डांस पर चांस', तो इन रोमांटिक सॉग्स पर करें डांस