सार
सर्वाइकल कैंसर को HPV टीका से रोका जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर के चलते 2020 में लगभग 3,42,000 मौतें हुईं।
नई दिल्ली। जनवरी सर्वाइकल स्वास्थ्य जागरूकता महीना है। सर्वाइकल कैंसर ऐसी बीमारी है जिससे हर साल लाखों महिलाओं की जान जाती है। ऐसा नहीं है कि इसे रोका नहीं जा सकता। HPV वैक्सीन लगाने से यह रोग महिलाओं को नहीं होता है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते यह टीका बहुत सी बच्चियों को नहीं लगता है, जिससे आगे चलकर उन्हें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा रहता है।
सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) टीकाकरण महत्वपूर्ण है। यह टीका सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देता है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में कैंसर के सबसे आम है। इसके चलते 2020 में लगभग 3,42,000 मौतें हुईं।
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर शुरू होता है। गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रीकैंसरस कोशिकाओं में बदलने लगती हैं, जिससे यह कैंसर होता है। सर्वाइकल कैंसर के दो मुख्य प्रकार हैं स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और एडेनोकार्सिनोमा। लगभग 80% से 90% सर्वाइकल कैंसर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमस होते हैं, जबकि 10% से 20% एडेनोकार्सिनोमा। सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर Human papillomavirus (HPV) के संक्रमण से होता है।
कैसे काम करता है HPV टीका?
HPV टीका HPV वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकता है। यह इंसान के शरीर में HPV वायरस के खिलाफ लड़ने वाले एंटीबॉडी को तैयार करता है। जब उस इंसान के शरीर में HPV वायरस पहुंचता है तो उसके खिलाफ पहले से मौजूद एंटीबॉडी काम करता है और वायरस को मार देता है, जिससे यह उसे बीमार नहीं कर पाता। यह टीका HPV के कारण होने वाले सर्वाइकल कैंसर को रोकने के साथ ही HPV वायरस के चलते होने वाले अन्य प्रकार के कैंसर जैसे मुंह, गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी बचाता है।
यह भी पढ़ें- बड़ी कामयाबीः भूख खत्म करने वाला कैप्सूल, बस 20 मिनट पहले लें और पेट भर जाएगा...
गर्भवती महिलाओं को नहीं लगवाना चाहिए HPV टीका
40 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को एचपीवी टीका लगवाना चाहिए। 10 से 12 साल की बच्ची को HPV टीका लगवा दिया जाए तो उसे आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। HPV टीका गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाया जाना चाहिए। अगर किसी को HPV टीका से एलर्जी है तो उसे भी टीके की अगली डोज नहीं लेनी चाहिए। बीमारी की स्थिति में यह टीका नहीं लगवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- COVID 19 का सामने आया गंभीर लक्षण, अन्य बीमारियों के बाद ब्रेन पर दिख रहा है ये प्रभाव