सार
2024 में स्किन केयर में हुई आम गलतियां और उनका असर। ग्लास स्किन ओबसेशन, कैमिकल प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल, DIY हैक्स और बच्चों के लिए सुगंधित प्रोडक्ट्स से सावधान रहें।
हेल्थ डेस्क: साल 2024 में लोगों ने स्किन केयर के लिए कई तरह के हैक अपनाएं। मेकअप से लेकर स्किन केयर के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की मानों बाढ़ सी आ गई हो। भले ही सभी स्किन केयर हैक नुकसान न पहुंचाते हो लेकिन लोगों को इनके प्रति जागरुक जरूर होना चाहिए। जानिए 2024 में स्किन केयर को लेकर क्या गलतियां की गईं।
इंडियंस के बीच ग्लास स्किन का क्रेज
फेमल स्किन स्पेशलिस्ट सोमा सरकार टाइम्स नाऊ के आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि लोगों के बीच 2024 में ग्लास स्किन को लेकर बहुत क्रेज बढ़ गया। ये समझना होगा कोरियाई लोगों की स्किन अनुवांशिकी, लाइफस्टाइल, फूड आदि के कारण चमकती है। कोई भी कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने भर से स्किन में ग्लो नहीं आ सकता है। इस चक्कर में लोग कैमिकल प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं जो स्किन को वाकई नुकसाना पहुंचा रहा है। लोगों को ग्लास स्किन ओबेसेशन से बाहर निकलना होगा।
स्किन में कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल
आजकल सोशल मीडिया में लोग अलग-अलर कंपनी के प्रोडक्ट की तारीफ करते हैं और लोगों को लगाने की सलाह भी देते हैं। लोगों के बीच स्किन केयर प्रोडक्ट का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बिना सोचे ही लोग कई प्रोडक्त का इस्तेमाल त्वचा के लिए कर रहे हैं। डिफरेंट कैमिकल्स जब त्वचा पर लगाए जाते हैं तो रिएक्शन होता है स्किन एलर्जी हो जाती है। स्किन में खूब सारे कैमिकल प्रोडक्ट लगाने से बचना चाहिए।
आंख बंद कर DIY हैक अपनाना
साल 2024 में सोशल मीडिया की मदद से खूब स्किन केयर DIY हैक वायरल हुए। मार्केटिंग स्टंट के लिए लोगों ने गलत DIY अपनाने की सलाह भी दी। इसका असर ये हुआ कि लोगों ने अपनी त्वचा को नुकसाना पहुंचाया। सोमा सरकार के अनुसार लोगों को बिना जानकारी किसी भी स्किन केयर हैक को नहीं अपनाना चाहिए। घर में मौजूद चीजे भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
बच्चों के लिए सुगंधित प्रोडक्ट
बच्चों की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है और कैमिकल रिएक्शन तुरंत दिखता है। 2024 में मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट आए जिनमें सुगंध का खूब इस्तेमाल किया है। ऐसे प्रोडक्ट से बच्चों को एलर्जी भी हो सकती है। हमेशा बच्चों के डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
और पढ़ें: इंसान पर घातक असर डालता है मिरर बैक्टीरिया, वैज्ञानिकों ने बताई चौंकाने वाली बात