सार
इंसान के स्वस्थ रहने के लिए खानपान और पानी जितना ज़रूरी है, उतनी ही ज़रूरी नींद भी है। लेकिन सोने के तरीक़े में कुछ ग़लतियाँ आपकी सेहत को नुक़सान पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही एक ग़लती के बारे में…
हेल्थ डेस्क: जींस पहनना आजकल एक ट्रेंड बन गया है। बच्चे हों या बड़े, सभी जींस पहनते हैं। शर्ट, टी-शर्ट, किसी के भी साथ जींस अच्छी लगती है। डेनिम फ़ैब्रिक से बनी जींस पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। स्टाइलिश जींस को महिला-पुरुष सभी पहनते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जींस पहनने से कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। ये स्किन प्रॉब्लम्स और दूसरी कई दिक़्क़तें पैदा कर सकती है।
रात में जींस पहनने के नुकसान
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ख़ासकर रात में जींस पहनकर सोने से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। ये कोई मामूली बात नहीं है। रिसर्च के बाद ही ये बात सामने आई है। आमतौर पर लोग रात में नाइट ड्रेस पहनते हैं। लेकिन कुछ लोग दिन के कपड़ों में ही सो जाते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये अच्छी आदत नहीं है। दिन में हम बाहर रहते हैं, इसलिए हवा और धूप लगती है। लेकिन रात में ऐसा नहीं होता, इसलिए पसीना ज़्यादा आता है।
जींस के कारण इंफेक्शन
जींस के कपड़े में पसीना सोखने की क्षमता नहीं होती। इससे त्वचा पर पसीना जमा हो जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, इससे त्वचा पर फ़ंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट कहते हैं कि लंबे समय तक ऐसा करने से स्किन से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं। इससे रैशेज़, खुजली और इंफ़ेक्शन हो सकते हैं।
पुरुषों में जींस के कारण समस्या
रात में जींस पहनकर सोने से जांघों के बीच हवा नहीं लगती। इससे त्वचा में जलन होती है और काली पड़ जाती है। जांघों के आपस में रगड़ने से जलन और खुजली होती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पुरुषों में प्रजनन संबंधी समस्याएँ भी हो सकती हैं। टाइट जींस पहनने से गुप्तांगों तक ख़ून का दौरा सही से नहीं होता। इससे शुक्राणुओं की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है। गर्मी की वजह से शुक्राणुओं का उत्पादन भी कम हो जाता है। ये भी पुरुषों में बांझपन का कारण बन सकता है।
ब्यूटीफुल एजिंग की मिसाल ये मॉडल, पॉजिटिव एटिट्यूड से बढ़ते वेट को किया मैनेज
पाचन संबंधी समस्याएं
एक्सपर्ट्स के अनुसार, रात में जींस पहनकर सोने से पाचन संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं। पेट पर दबाव पड़ने से पेट दर्द, गैस जैसी परेशानियाँ हो सकती हैं। कमर पर ज़्यादा दबाव पड़ने से कमर दर्द भी हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ज़्यादा तकलीफ़ हो सकती है।
रखें ये सावधानियां
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि रात में सोते समय पहने जाने वाले कपड़ों का ख़ास ध्यान रखें। ढीले-ढाले कपड़े पहनें जिनमें हवा आराम से आ-जा सके। ख़ासकर कॉटन के पैंट पहनें जो त्वचा पर मुलायम हों। ऐसे कपड़े पसीना आसानी से सोख लेते हैं। इससे स्किन प्रॉब्लम्स कम होती हैं। ढीले कपड़े पहनने से शरीर के सभी हिस्सों में ख़ून का दौरा सही से होता है।
नोट: ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ़ सामान्य जानकारी है। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।
और पढ़ें: कॉफी करेगी कमाल, सर्दियों में बनाएं इससे 5 Hair Care Mask