सार
कपड़ों के जिद्दी दाग से क्या आप भी परेशान रहते हैं और उन्हें ना चाहते हुए भी पहनना बंद करत देते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कपड़ों के दाग को हटाने के इजी टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क : टीवी पर आपने कई तरह के विज्ञापन देखे होंगे, जो कपड़ों के जिद्दी दाग धब्बों को चंद मिनटों में साफ करने के दावे करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि महंगे डिटर्जेंट पाउडर यूज करने के बाद भी हमारे कपड़ों से दाग (cloth stains) नहीं जाते हैं। खासकर सफेद कपड़ों में जब दाग लग जाता है, तो उसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं 5 ऐसे ईजी हैक्स (Easy hacks) जिनके जरिए आप कपड़ों के जिद्दी दाग को हटा सकते हैं और इसे नए जैसा चमकदार बना सकते हैं...
तेल का दाग
कपड़े के ऊपर अगर तेल या ग्रीस जैसा कोई पदार्थ गिर जाए तो इसका निशान बड़ी मुश्किल से जाता है। ऐसे में इसके दाग को मिटाने के लिए आप तेल गिरने के बाद तुरंत इस पर टेलकम पाउडर डस्ट कर दें। कुछ देर में यह टेलकम पाउडर सारे तेल को सोख लेगा और फिर आप इसे नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर से धो कर आसानी से इसके दाग को निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Pashu Kisan Credit Card: पशुपालन या डेयरी फॉर्मिंग कर रहे प्लान, सरकार करेगी आपकी मदद, जानें पूरी स्कीम
सब्जी के दाग
खाना बनाते समय या खाते समय कई बार हमारे कपड़ों के ऊपर खाना गिर जाता है। ऐसे में इसके दाग को हटाने के लिए दाग वाले हिस्से पर सिरका लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब नॉर्मल डिटर्जेंट पाउडर से इसे धो लें और देखिए कि कैसे यह मुश्किल सब्जी के दाग को हटा देता है।
इंक का दाग
बच्चों के कपड़ों पर हमेशा ही पेन, पेंसिल या स्याही के निशान लगा रहता है, जो इतनी आसानी से नहीं जाता है। ऐसे में उनके कपड़ों से इसे निकालने के लिए आप डिटॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इंक हुए हिस्से पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़, फिर रगड़े और से धो लें।
चाय या कॉफी का दाग
कपड़ों का अक्सर चाय या कॉफी का दाग लग जाता है। इसे साफ करने के लिए आलू का इस्तेमाल करें। जी हां, आप आलू को जिस पानी में उबालते या गलाते हैं उस पानी को चाय या कॉफी के दाग लगे हिस्से पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी और सर्फ से धो लें।
अन्य दागों के लिए
कपड़ों पर कई तरह के जिद्दी दाग लग जाते हैं जिसे हटाने के लिए हमें बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में आप नींबू और नमक का इस्तेमाल दाग धब्बों को मिटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में नींबू और नमक लें। अब इसके पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर रगड़े और इससे एक-दो घंटे के लिए रहने देम। इसके बाद नार्मल डिटर्जेंट से अपने कपड़े को धो लें।
इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी