सार
19 नवंबर को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में आप अपने स्पेशल मैन यानी कि हसबैंड, ब्वॉयफ्रेंड, फादर या बेटे को ये स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क : कोई भी स्पेशल डे हो हम अपने करीबियों को गिफ्ट जरूर देते हैं और जब बात अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International men's day 2022) की हो, तो हम अपनी जिंदगी के स्पेशल आदमी को कैसे भूल सकते हैं। जी हां,आज यानी की 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया जा रहा है। जिसकी थीम पुरुष और लड़कों की मदद करना है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इस इंटरनेशनल मेन्स डे पर अपने पति, बॉयफ्रेंड, बेटे या पापा को कुछ अलग और यूजफुल गिफ्ट करें, तो आप उन्हें ये 8 चीजें देकर उनका दिन और भी स्पेशल बना सकते हैं...
वॉच
हर आदमी लगभग हर ऑकेजन पर कैजुअल या फॉर्मल रिस्ट वॉच जरूर पहनते हैं। यह उनकी पर्सनालिटी को एनहांस भी करता हैं। ऐसे में अगर आप अपने स्पेशल मैन को मेन्स डे पर कुछ स्पेशल देना चाहते हैं तो आप उन्हें एक बढ़िया सी रिस्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।
लिकर बॉटल
कुछ मर्दों को शराब पीने की आदत होती है। ऐसे में आप कोई इंपोर्टेड या ब्रांडेड व्हिस्की, वोडका या रम की बोतल अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
वॉलेट
वॉलेट या पर्स एक ऐसी चीज है जो लगभग हर पुरुष अपने साथ रखते हैं। जिसमें वह पैसों से लेकर क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कुछ इंपॉर्टेंट चीजें रख सकते हैं। ऐसे में इस मेन्स डे के मौके पर आप उन्हें कोई अच्छा सा वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट
अक्सर देखा जाता है कि पुरुष अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल नहीं रखते हैं, जिससे उनकी स्किन बहुत जल्दी खराब होने लगती है। ऐसे में आप अपने स्पेशल मैन के लिए कुछ अच्छी सी फेशियल क्रीम, बीयर्ड ऑयल, हेयर ऑयल या कुछ ग्रूमिंग चीजें उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
ट्रिमर
ट्रिमर एक बहुत ही यूजफुल चीज है। जिसका इस्तेमाल करके पुरुष अपनी दाढ़ी और बालों को सेट कर सकते हैं और उन्हें सैलून जाने की जरूरत भी नहीं होगी।
शर्ट या टी शर्ट
मेन्स डे के मौके पर आप अपने पिता, बेटे, हस्बैंड, बॉयफ्रेंड या अपने किसी मेल फ्रेंड को अच्छी सी कोई टीशर्ट या शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। जिसे जब भी वो पहने तो आपकी याद करें।
बेल्ट
लगभग हर पुरुष अपने पेरेंट्स के साथ बेल्ट जरूर लगाते हैं। ऐसे में आप मेन्स डे के मौके पर कोई अच्छा सा ब्रांडेड बेल्ट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
शूज
हर ओकेजन के लिए पुरुष अलग तरह के शूज पहनते जींस के साथ कैजुअल, पैंट्स के साथ फॉर्मल, स्नीकर्स, स्लाइडर्स कई तरह की वैरायटी ऑफ शूज पुरुषों के लिए मौजूद होते हैं। ऐसे में आप मेन्स डे के मौके पर अपने स्पेशल मैन को अच्छे से शूज गिफ्ट कर सकते हैं।
और पढ़ें: International Men's Day: पापा हो भाई हो या हो पति देव, इस मेन्स डे पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश