सार
चांदी के गहने हो या फिर बर्तन बहुत जल्द ही काले पड़ जाते हैं। जो देखने में बहुत ही खराब लगती है। हम यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे आजमा कर आप अपने चांदी को चमका सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क.चमचमाती चांदी के गहने, बर्तन रखे-रखे काले पड़ जाते हैं। पायल, रिंग ये सब तो पहनने के थोड़े दिन बाद ही अपनी चमक खो देते हैं। जिसके बाद हम इसे उतार कर रख देते हैं। बर्तन को कागज में लपेट कर रख देते हैं। लेकिन आप इसे चुटकियों में साफ कर सकते हैं। कुछ घरेलू उपाय को आजमा कर आप अपने चांदी की बर्तन, गहने या सिक्के को चमका सकते हैं। इसमें चमक लाने के लिए सुनार के चक्कर काटने नहीं होंगे। तो चलिए बताते हैं 7 हैक्स जिसके जरिए आप सिल्वर के खोई चमक वापस ला सकते हैं।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी करें कमाल
चांदी के बर्तनों या गहने को चमकाने के लिए आप एक कटोरे में गर्म पानी लें। उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। चांदी को इस घोल में 5-10 मिनट तक भिगोकर रखें। ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। साफ पानी से धोकर सुखा लें। चांदी की खोई चमक वापस लौट आएगी।
टूथपेस्ट का जादू
टूथपेस्ट सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं, चांदी के बर्तनों की सफाई के लिए भी असरदार है।नॉन-गेल (सफेद) टूथपेस्ट लें।इसे बर्तन पर लगाकर मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
एल्यूमीनियम फॉयल और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन करें कमाल
यह एक शानदार तकनीक है, जिससे चांदी के बर्तन और ज्वेलरी तुरंत चमक उठते हैं। एक बड़े बर्तन में पानी उबालें। उसमें एल्यूमीनियम फॉयल का टुकड़ा और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। चांदी के बर्तन को इसमें 5-10 मिनट तक रखें। बाहर निकालकर साफ कपड़े से सुखा लें। ब्लैक सिल्वर बिल्कुल चमक उठेगा।
डिटरजेंट और एल्यूमीनियम फॉयल
ज्यादा काले पड़े चांदी को आप डिटरजेंट और एल्यूमीनियम फॉयल से चमका सकते हैं। एक बड़े बर्तन में पानी लें और उसमें डिटरजेंट डालें। एल्यूमीनियम फॉयल का टुकड़ा डालें। चांदी के बर्तनों को इसमें 20 मिनट तक रखें। फिर इसे हल्के ब्रश से रगड़ें। धो कर अच्छी तरह सुखा लें।
विनेगर और नमक का घोल करें ट्राई
विनेगर और नमक मिलकर चांदी की काली परत को आसानी से हटा देते हैं। एक कटोरी में आधा कप विनेगर लें। उसमें 2 चम्मच नमक मिलाकर घोल बनाएं। इसमें चांदी के बर्तन को 10-15 मिनट तक डुबोकर रखें। ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें और पानी से धो लें।
नींबू और नमक को क्यों ना आजमाएं
नींबू और नमक का मिश्रण काले दाग-धब्बों को हटाने में बहुत कारगर है। आधा नींबू लें और उस पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। इसे चांदी के बर्तन पर रगड़ें। गुनगुने पानी से धोकर सूखा कपड़ा इस्तेमाल करें।
कॉर्नफ्लोर और पानी के पेस्ट का
कॉर्नफ्लोर का पेस्ट भी चांदी के बर्तनों की चमक लौटाने में मदद करता है। कॉर्नफ्लोर और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे बर्तन पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद इसे हल्का रगड़े और साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। सूखने के बाद मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
बता दें कि चांदी के बर्तन या गहने को साफ करते हुए हार्ड ब्रश का यूज ना करें। धोने के तुरंत बाद अच्छी तरह सुखा लें। ताकि पानी के दाग ना पड़े। अगर रखना है तो फिर इसे पेपर में लपेट कर रखें।
और पढ़ें:
घर के कोनों को फ्रेश कर देंगे संतरे के छिलके, फेंके नहीं ऐसे करें USE
तांबे के बर्तन में दूध पीने से अच्छा जहर खा लें, जानें छिपे खतरे!