सार
क्या आप भी अभी तक सादे पानी से नहाते हैं? तो हम आपको बताते हैं ऐसी पांच चीजें जिन्हें पानी में मिलाकर नहाने से आपकी शरीर की दरिद्रता से लेकर आपका मन तक शुद्ध हो जाएगा।
लाइफस्टाइल डेस्क : नहाने से हमारा ऊपरी शरीर तो साफ हो जाता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या नहाने से हमारा अंतर्मन साफ हो सकता है? क्या हम बीमारियों से बच सकते हैं? तो जवाब है हां। अगर साधारण पानी की जगह हम पानी में कुछ चीजें मिलाकर रोजाना इससे नहाएं, तो हम कई सारी शारीरिक समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इससे मन की शुद्धता भी होती है और नेगेटिविटी भी दूर रहती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं पानी में किन चीजों को मिलाकर आप नहा सकते हैं....
नमक
अगर आपके मन में बहुत ज्यादा नेगेटिव विचार आते हैं और आप चारों तरफ से नेगेटिविटी से घिरे हुए हैं, तो आपको नहाने के पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे स्नान करना चाहिए। इससे दरिद्रता और नकारात्मकता दूर होती है और आपकी किस्मत भी चमकने लगती है।
काला तिल
संक्रांति के मौके पर आपने कई लोगों को तिल के पानी से नहाते हुए देखा होगा। लेकिन अगर हम पूरे साल नहाने के पानी में थोड़े से काले तिल को डालें और इस पानी से स्नान करें, तो दरिद्रता कोसों दूर भाग जाती है और जीवन में सुख समृद्धि और पारिवारिक सुख भी मिलता है।
दूध
नहाने के पानी में थोड़ी सी मात्रा में दूध और केसर के धागे मिलाने से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है और रंग भी निखरता है। इतना ही नहीं दूध और केसर के पानी से नहाने से रोगों से जल्दी मुक्ति मिलती है और उम्र भी लंबी होती है।
चंदन का पाउडर
अगर आप जीवन में सफलता और समृद्धि चाहते है और साथ ही चेहरे पर निखार चाहते हैं, तो थोड़े से पानी के साथ चंदन का लेप बनाइए और इस लेप को नहाने के पानी में मिला दें।
घी
नहाने के पानी में थोड़ा सा घी डालने से आपको रोगों से मुक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ बना रहता है। साथ ही स्किन भी कोमल और मुलायम हो जाती है। सर्दियों में तो आपको जरूर घी डालकर स्नान करना चाहिए।
और पढ़ें: चीन में कोरोना का तांडव, 60% लोगों को कोविड होने की संभावना, लाखों लोगों की मौत का अनुमान
कैंसर में किसी रामबाण से कम नहीं है म्यूजिक थेरेपी, इससे मरीजों का दर्द और तनाव हुआ कम