सार

शादी से पहले पैसों से लेकर बच्चों तक, कई अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत जरूरी है। जानिए 8 ऐसे विषय जो खुशहाल वैवाहिक जीवन की नींव रखेंगे।

रिलेशनशिप डेस्क.शादी जीवनभर का कमिटमेंट होता है। जो आपसी समझ, खुलकर बातचीत और फ्यूचर के लिए एक विजन की मांग करता है। प्यार, विश्वास और आपसी तालमेल ही इस रिश्ते की नींव होती है। शादी जैसे रिश्ते की उम्र इन पहलू से काफी हद तक प्रभावित हो सकते हैं। अगर विवाह से पहले ही लड़का-लड़की कुछ अहम मुद्दों पर अपनी झिझक को छोड़कर बातचीत कर लेते हैं तो आने वाली चुनौतियों से निपटकर एक खुशाहल जीवन जी सकते हैं। यहां पर वे 8 अहम सब्जेक्ट बताए गए हैं जिन पर शादी से पहले चर्चा करना जरूरी है।

पैसों पर बातचीत करना

अक्सर हम शादी से पहले कपल को कहते सुना होगा कि प्यार में पैसा मैटर नहीं करता है। भाई करता है ये मैटर उतना जितना आप सोच भी नहीं सकते हैं। पैसा अक्सर शादी में झगड़ों का कारण बनता है। शादी से पहले लड़का और लड़की को इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत करनी चाहिए। अपनी आय, खर्चों की आदत, बचत और कर्ज के बारे में खुलकर बात कर लें। इसके साथ ही क्या आप अपने पैसे एक दूसरे से साझा करेंगे, या अलग-अलग अकाउंट में रखेंगे? बड़े खर्चों और जिम्मेदारी कैसे बांटेंगे? घर खरीदने या रिटायरमेंट के लिए बचत जैसे लक्ष्यों पर चर्चा करके भविष्य के तनाव को कम किया जा सकता है।

करियर लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं

आपके करियर आपकी शादीशुदा जिंदगी को काफी प्रभावित कर सकते हैं। इस पर भी ईमानदारी से चर्चा करें। आप अपने करियर में कैसे बढ़ना चाहते हैं। क्या आप लोकेशन बदलने या करियर के बदलाव के लिए तैयार हैं?एक-दूसरे के सपनों को समझना और साथ मिलकर काम करना यह तय करेगा कि आप दोनों अपने पर्सनल और कॉमन टारगेट को कैसे पूरा करेंगे। इसपर भी बातचीत करें।

बच्चे और पालन-पोषण का नजरिया

बच्चों के विषय पर बातचीत बहुत जरूरी है। क्या आप बच्चे चाहते हैं? अगर हां, तो कितने और कब? इसके अलावा, अपने पालन-पोषण के विचारों, जैसे अनुशासन, शिक्षा, और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर भी चर्चा करें। इन मुद्दों पर सहमति होना यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों साथी एक-दूसरे के विचारों को समझते और सम्मान करते हैं।

फैमली वैल्यू पर चर्चा

धर्म और कल्चर हमारे लाइफस्टाइल का हिस्सा है। आप अपने विचार यहां भी शेयर करें। कुछ लोग ज्यादा धर्म को महत्व देते हुए पूजा-पाठ में विश्वास करते हैं, जबकि कुछ लोग को धर्म से ज्यादा जुड़ाव नहीं होता है। अगर इसपर दोनों के विचार नहीं मिलते हैं तो भी शादी के बाद झगड़ा का कारण हो सकता है। इसलिए शादी से पहले तय करें कि आप एक-दूसरे की मान्यताओं को कैसे सम्मान देंगे और कौन सी परंपराएं आपके परिवार का हिस्सा बनेंगी।

रहने की व्यवस्था और घरेलू जिम्मेदारियां

शादी के बाद आप कहां रहेंगे? क्या आप किराए पर रहेंगे, घर खरीदेंगे, या परिवार के साथ रहेंगे? साथ ही, घरेलू जिम्मेदारियों जैसे खाना बनाना, सफाई, और खरीदारी के काम को कैसे बांटेंगे? इन बातों पर पहले ही सहमति बनाना छोटे-छोटे झगड़ों से बचने में मदद करेगा।

बातचीत कैसी होनी चाहिए

हर कपल को विवाद का सामना करना पड़ता है, लेकिन सवाल है कि वो कैसे संभालते हैं। यह रिश्ते की सफलता तय करती है। इसलिए शादी के बाद लड़ाई के दौरान हमारा रिएक्शन कैसा होगा। विवाद सुलझाने के लिए क्या हेल्दी बातचीत कर सकते हैं। फैमिली की मदद ले सकते हैं। इनपर भी बातचीत पहले कपल को कर लेना चाहिए।

हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में

कपल को शादी से पहले ही अपनी बीमारी एक दूसरे को साझा करनी चाहिए। अगर कुछ नहीं है तो फिर हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में चर्चा करनी चाहिए। साथ मिलकर स्वस्थ लाइफस्टाइल बनाए रखने के तरीकों पर बात करें, जैसे कि फिटनेस, खाना और स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में।

और पढ़ें:

सच्चा प्यार या सिर्फ मोह? जानें, रिश्ते को आगे बढ़ाने के 10 संकेत

स्कूल के क्रश को बनाया हमसफर, R Ashwin और Prithi की फिल्मी लव स्टोरी