सार

शरीर पर टैटू गुदवाने का क्रेज आजकल तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाते हैं, जिसे कपड़े पहनने से समस्या थी तो उसने अपने पूरे शरीर पर ही टैटू बनवा लिए है।

लाइफस्टाइल डेस्क : कपड़े हमारे अंगों को ढकने का काम करते हैं, लेकिन अब लगता है कपड़ों की जगह टैटू यह काम करने लगे हैं। जी हां, आजकल लोग शरीर के कई हिस्सों पर टैटू बनवाते हैं ताकि उसे फ्लॉन्ट कर सकें। खासकर युवाओं में टैटू को लेकर बहुत क्रेज देखा जाता है। लेकिन हाल ही में एक महिला जिसे बार-बार कपड़े बदलने में परेशानी होती थी, तो इन्होंने ऐसा तरीका खोज निकाला जिसे हर कोई हैरान है। दरअसल, जर्मनी में रहने केर्स्टिन ट्रिस्टन ने 24 लाख रुपए खर्च कर अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए ताकि उन्हें कपड़े पहनने से आजादी मिल सके। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं इस महिला से...

टैटू गर्ल बनी यह महिला
जर्मनी की रहने वाली केर्स्टिन ट्रिस्टन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है और अपने शरीर पर रंग बिरंगे टैटू बनवाने के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल केर्स्टिन ट्रिस्टन बताती हैं कि उन्हें कपड़े पहनना बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन बिन कपड़ों के वह बाहर घूम भी नहीं सकती थी। ऐसे में उन्होंने तरकीब लगाई और 24 लाख रुपए खर्च कर पूरे शरीर पर रंग-बिरंगे टैटू बनवा दिए। इससे उनका पूरा शरीर टैटू से कवर हो गया। सिर्फ उनका चेहरा ही है जहां टैटू नहीं बने, इसके अलावा पूरा जिस्म टैटू से भरा पड़ा है।

50 साल की है ये सेक्सी महिला
50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन की टैटू दीवानगी देकर आप भी तंग रह जाएंगे और उनकी खूबसूरती देख उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। सोशल मीडिया पर वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और लाखों लोगों ने फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 189K फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने शरीर पर रंग-बिरंगे फूल, पक्षी, तितली के डिजाइन के टैटू बनवाए हैं।

View post on Instagram
 

लाखों रुपए कर रही कमाई
केर्स्टिन ट्रिस्टन शरीर पर टैटू बनवाने के बाद काफी पॉपुलर हो गई है और एक टैटू मॉडल के तौर पर फोटोशूट करवाती हैं। जिसके जरिए उनकी लाखों रुपए की कमाई होती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए भी अच्छी खासी फीस वसूलती हैं। वो कहती हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है और वो जो भी कर रही हैं अपने लिए कर रही हैं। उन्हें कपड़े पहनना पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने शरीर पर टैटू बनवाने का फैसला किया।

और पढ़ें: बनी रहेगी हमेशा जवानी, अगर हर दिन करते हैं ये 5 तरह के वॉक

प्रेग्नेंसी के दौरान टेंशन से बच्चे पर खतरनाक असर, अमेरिकी रिसर्च में डराने वाला खुलासा