सार

मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में रविवार के दिन एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये एक्सीडेंट आमने-सामने कार और ट्राले की वजह से हुआ। पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था।

बड़वानी (मध्य प्रदेश). खुशियां कब मातम में बदल जाएं इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां एक परिवार खुशी-खुशी एक शादी में शामिल होने जा रहा था। लेकिन पहुंचने से पहले ही वह हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया।

आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर
दरअसल, ये दर्दनाक एक्सीडेंट बड़वानी जिले में रविवार सुबह हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब 6 सदस्यों का एक परिवार खरगोन जिले के कसरावद में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।  परिवार जैसे ही मंडवाड़ा के पास पहुंचा ओर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। इस खतरनाक हादसे में 5 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया वहीं हादसे में एक बच्ची घायल हुई है। कार के अंदर फंसी बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे 5 शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने मृतकों की पहचान
हादसा होते ही आपपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार अंजड़ का रहने वाला था और वह कसरावद जा रहा था। मृतकों में अकील मिर्जा, उसकी छोटी बेटी, मुबारीक टेलर, उसकी पत्नी और एक अन्य है। अकील कि बड़ी बेटी घायल है।

हादसे पर प्रकट किया अपना दुख...
इस घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करके दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा-बड़वानी में हुए भीषण सड़क हादसे में हताहत हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें तथा घायल बेटी को शीघ्र स्वस्थ करें।