सार
राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सकते में आ गया।
राजगढ़( Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सकते में आ गया। आलाधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए एक सुरक्षाकर्मी समेत तीन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया।
बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में जहां मरीज इलाज के अभाव में दर्द से कराह रहे थे वहीं अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक गाय घूमती देखी गई। गाय को भगाने के लिए मौके पर कोई नहीं था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आए दिन सामने आती हैं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही की ऐसी घटनाएं मध्य प्रदेश में आम हैं। राजगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती होने और उचित इलाज के मामले में घोर लापरवाही की कई घटनाएं इसके पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी लापरवाही के चलते कई बार मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। अधिकारी तुंरत ही अस्पताल में जांच को पहुंच गए, जहां मरीजों से बातचीत में सारी हकीकत सामने आ गई। जिसके बाद नाराज अधिकारियों ने एक सुरक्षा गार्ड सहित तीन कर्मचारियों को उनके काम से हटा दिया गया है।