सार
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अपन अलग ही मूड में हैं। इसलिए अधिकारी गुंडों और माफियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो गरीबों को सताता है उनको डराता है, उनको छोड़ना मत। नहीं तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा और ना ही दूसरों को चैन से रहने दूंगा।
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह से राज्य में एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। उससे लगता है कि वह इस समय फुल एक्शन में हैं। जबलपुर में एक कार्यक्रम को दौरान सीएम ने अपने अधिकारियों से कड़े शब्दों में आदेश दिए। जहां उन्होंने कहा कि माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहना चाहिए। अगर इसको रोका गया तो सावधान हो जाओ, फिर शिवराज का तीसरा नेत्र खुलने में देर नहीं लगेगी।
सीएम ने एक ड्राइवर के घर किया नास्ता
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जबलपुर में विकास कार्यों का लाोकार्पण करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डुमना एयरपोर्ट पर आने के बाद मोहगांव में ट्रक ड्राइवर अशोक चौधरी के घर जाकर नाश्ता किया। फिर अपने दिनभर के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
ना मैं चैन से रहूंगा और ना ही रहने दूंगा
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अपन अलग ही मूड में हैं। इसलिए अधिकारी गुंडों और माफियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो गरीबों को सताता है उनको डराता है, उनको छोड़ना मत। जो कोई भी उनके हक पर डाका डालेगा या सोचेगा तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा और ना ही दूसरों को चैन से रहने दूंगा।
सीएम की चेतावनी-गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं
बता दें कि इससे पहले भी सीएम खुले मंच से बदमाशों को चेतावनी दे चुके हैं। जहां उन्होंने कहा था कि गुंडे और माफिया या तो मेरा मध्य प्रदेश छोड़ दें या फिर वह अपना रास्ता बदल लें। नहीं तो उनको बर्बाद करके रख दूंगा। ना तो यहां उनके घर बचेंगे और ना ही वह घर में रह पाएंगे, उनके मकानों को तोड़वा दूंगा। मिलावटखोर की खैर नहीं, अब वो पूरी जिंदगी जेल में सड़ेंगे।