सार
यह मामला राजधानी भोपाल का है, जहां पूजा नाम की 26 साल की हिंदू लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पूजा ने सुसाइड नोट में आदिल के मोबाइल नंबर के साथ उसका पूरा पता भी लिखा हुआ है।
भोपाल. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार लव जिहाद के खिलाफ नया अध्यादेश लेकर आई है। कानून बनने के बाद प्रदेश में शायद यह पहला मामला है। यहां एक लड़की ने प्यार में मिले धोखे से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। उसने लिखा है- मैं पूजा आत्महत्या करने जा रही हूं। मेरी मौत की वजह है आदिल खान।
सुसाइड नोट में लिखा ब्वॉयफ्रेंड का मोबाइन नंबर और पता
दरअसल, यह मामला राजधानी भोपाल का है। पूजा नाम की 26 साल की हिंदू लड़की जिंदगी से दुखी होकर अपने कमरे में फांसी लगा लिया। सुसाइड नोट में उसने आदिल का मोबाइल नंबर और उसका पूरा पता भी लिखा। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आदिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नाम छिपाकर 8 साल तक रहा साथ
पूजा के घरवालों ने पुलिस को बताया कि आदिल ने अपना नाम छिपाकर पूजा से दोस्ती की। करीब 8 साल पहले दोनों की मुलाकत हुई थी। उस दौरान आदिल ने अपना नाम बबलू और धर्म हिंदू बताया था। पिछले कुछ महीनों से जब उसकी असलियत का पता चला तो पूजा सदमें में चली गई। आदिल पूजा पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। हालांकि पुलिस अब मामले की और सुसाइड नोट की पड़ताल कर रही है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि यह मामला लव जिहाद का है या नहीं।
शादी तक करने वाली थी पूजा..लेकिन
पूजा के भाई राहुल ने बताया, पापा गांव गांव गए थे। मैं जॉब पर था। मां ने मुझे कॉल करके घटना की जानकारी दी। जब मैं पहुंचा तो बेड पर सुसाइड नोट पड़ा था और बहन पंखे से लटक रही थी। पूजा उससे शादी करने वाली थी। हम लोग भी उसकी खुशी के लिए राजी हो गए थे। लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। प्यार में मिले धोखे के बाद से बहन तनाव में रहने लगी थी।
डायल-100 में जॉब करती थी वो
टीटी नगर में रहने वाली 26 वर्षीय पूजा बरेले डायल-100 के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। शुक्रवार शाम वह ऑफिस से आकर कमरे में चली गई। मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन ना तो कई जवाब आया और ना ही कुछ हलचल हुई। पड़ोसियों ने जब गेट खोला तब तक वह फंदे से लटक चुकी थी।