सार
सीएम शिवराज चौहान ने एक दिन पहले ही बता चुके हैं कि इस बार के बजट का फोकस आत्मनिर्भर के इतर रहेगा। इसी रोडमैप के आधार पर योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। जिसमें आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कृषि, रोजगार, कर्मचारी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र रहेगा पर फोकस रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार 2 मार्च यानी मंगलवार को अपना बटज पेश करने जा रही है। सीएम शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा जिसे राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे। वित्तमंत्री टैबलेट के माध्यम से बजट भाषण पढ़ेंगे। सरकार से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बार नए टैक्स लगाने के मूड में नहीं है, लेकिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों में वैट घट सकता है।
आत्मनिर्भर के इतर रहेगा एमपी सरकार का बजट
सीएम शिवराज चौहान ने एक दिन पहले ही बता चुके हैं कि इस बार के बजट का फोकस आत्मनिर्भर के इतर रहेगा। इसी रोडमैप के आधार पर योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। जिसमें आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कृषि, रोजगार, कर्मचारी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र रहेगा पर फोकस रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के तहत तीन साल में एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा
किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों पर फोकस होगा बजट
बताया जा रहा है कि इस बार के बजट में किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों पर फोकस किया जाएगा। वहीं राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि यह आम लोगों का बजट है और लोगों के लिए कल्याणकारी बजट साबित होगा।
मेड इन इंडिया टैबलेट का होगा उपयोग
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश करेंगे। मध्य प्रदेश बजट 2021-22 पढ़ने के लिए 'मेड इन इंडिया' टैबलेट का उपयोग किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल बजट टैबलेट पर ही पढ़ा जा रहा है।
प्रदेश को बजट में मिल सकती हैं यह सौगातें..
- प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता (DA) और राहत (DR) बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।
-स्ट्रीट वेंडर्स को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन देने की योजना में विस्तार की घोषणा भी बजट में हो सकती है।
- शिवराज सरकार से प्रदेश के किसानों को 4 हजार की सम्मान निधि मिलेगी।
- बताया जा रहा है कि 2021 बजट में प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की जा सकती है।
- यह मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, दमोह और सिवनी जिले में खुल सकते है।
- सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में हो सकती है।
- सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपए बजट में रखे जाने के संकेत मिले हैं।
- भोपाल गैस पीड़ित विधवा महिला को एक हजार रुपए पेंशन देने की घोषणा बजट में हो सकती है।