सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वह अपने ऑफिस के आने जाने के लिए जिस लिफ्ट का यूज करते हैं वह अचानक बंद हो गई। जिसके अंदर सीएम शिवराज फंस गए। 

भोपाल. राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय की हाईटेक एनेक्सी की लिफ्ट फंस गए। हालांकि उनको सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन इसका खामियाजा दो अफसरों को भगुतना पड़ा है। अधिकारियों ने इस मामले में दो इंजीनियरों कर दिया है।

लिफ्ट में सीएम के फंसते ही अफसरों के फूले हाथ-पांव
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वह अपने ऑफिस के आने जाने के लिए जिस लिफ्ट का यूज करते हैं वह अचानक बंद हो गई। जिसके अंदर सीएम शिवराज फंस गए। जैसे ही एक खबर अधिकारियों को पता चली तो वह डर गए। इसके बाद मामले में मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण राजधानी परियोजना के दो इंजीनियर्स प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र परमार और यांत्रिकी मनोज यादव को निलंबित कर दिया गया।

600 करोड़ में बनी हाइटेक इमारत में लगी हैं 16 लिफ्ट
बता दें कि मंत्रालय वल्लभ भवन में है जिसका निर्माण हाईटेक तरीके से किया गया है। यहां करीब 600 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनी एनेक्सी में अधिकारियों मंत्रियों के आने जाने के लिए 16 लिफ्ट लगी हैं। लेकिन जिस लिफ्ट से सीएम आ रहे थे वही फंस गई तो सोचो बाकि का क्या होगा। अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि ऐसा कैसा मेंटेनेंस हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी इन लिफ्ट में कई बड़े बड़े अधिकारी फंस चुके हैं।