सार

मप्र के उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 की घटना। महिला निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-12 कोच से दिल्ली जा रही थी। अचानक गेट से पैर फिसलने पर नीचे आ गिरी थी।

उज्जैन. जरा-सी लापरवाही जिंदगी को खतरे में डाल देती है। यह घटना इसी का उदाहरण है। उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-1 पर एक हादसे में महिला की जान जाते-जाते बच गई। हुआ यूंकि यह महिला निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-12 कोच से दिल्ली जा रही थी। महिला चलती ट्रेन में चढ़ तो गई, लेकिन अपना बैलेंस नहीं बना सकी। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी विक्रम राठौर ने यह देख लिया। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि महिला के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कोच की ओर दौड़ लगा दी। जैसे ही वे कोच तक पहुंचे, महिला प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। इससे पहले कि कोई हादसा होता, पुलिसकर्मी ने महिला को प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। महिला की पहचान सुनीता मान के रूप में हुई।

"