1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को मंगलवार को बुलाया है। संजय राउत ने कहा है कि सिर काट दोगे तब भी गुवाहाटी नहीं जाऊंगा।

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra political crisis) के बीच अब ईडी (Enforcement Directorate) की एंट्री हो गई है। ईडी ने जमीन घोटाला केस में पूछताछ के लिए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को मंगलवार को बुलाया है।

ईडी द्वारा तलब किए जाने के बाद संजय राउत ने कहा कि सिर काट दोगे तब भी गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। उन्होंने ट्वीट किया, " मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है। हम बालासाहेब के शिव सैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर आप मेरा सिर काट दें तब भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो!"

Scroll to load tweet…

दरअसल, संजय राउत को प्रवीण राउत और पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस केस में ईडी ने पहले उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था। समन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ईडी भाजपा के प्रति 'सच्ची भक्ति' दिखा रही है।

Scroll to load tweet…

1,034 करोड़ रुपए का है जमीन घोटाला
इससे पहले ईडी ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत से संबंधित 9 करोड़ रुपए की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा की लगभग 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया था। ईडी ने प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी। इस मामले की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों ने फरवरी में पाया था कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी के खाते से वर्षा को 55 लाख रुपए का भुगतान किया था। प्रवीण राउत ने संजय राउत और उनसे जुड़े लोगों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक किए थे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : 16 बागी विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से बन सकते हैं ये 4 समीकरण, जानें क्या होगा

संजय राउत ने कहा था- डरने वाला नहीं हूं
बता दें कि शिवसेना में बगावत के चलते इन दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी है। शिवसेना के 55 में से 39 विधायक शिंदे के साथ हैं। संजय राउत बागी विधायकों के खिलाफ तीखे बयान दे रहे हैं। संजय राउत ने ईडी पर महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मैं वह नहीं हूं जो डर जाएगा। मेरी संपत्ति जब्त करो, मुझे गोली मारो या मुझे जेल भेज दो। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे का अनुयायी और शिव सैनिक है। मैं डरने वाला नहीं हूं।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics Crisis: शिंदे की बगावत के बीच कैसे हुई राज ठाकरे की एंट्री, महाराष्ट्र में बने नए समीकरण