सार
मुंबई से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां मलाड इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग गई लग गई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोग बालकनी से कूदने के लिए मजबूर हो गए।
मुंबई. मायानगरी मुंबई से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां मलाड इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग गई लग गई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोग बालकनी से कूदने के लिए मजबूर हो गए। इसी दौरान एक लड़की ने आनन-फानन में तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी।
चीख-पुकार के बीच बालकनी से कूदने लगे लोग
दरअसल, यह भयावह घटना मलाड इलाके की एक रिहायशी 21 मंजिला इमारत की है। मलाड वेस्ट का जनकल्याण नगर मालवणी इलाके में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए अपनी-अपनी बालकनी से लटकने लगे। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। मौके पर पहुंची आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
ऑपरेशन के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी और सीएफओ ने बताया कि अभी तक इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है। जिस लड़की ने छलांग लगाई थी, उसको चोट आई हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं बाकी लोग जो बालकनी में लटक रहे थे, उनको सुरक्षित निकाल लिया गया है। कूलिंग ऑपरेशन के बाद सर्च ऑपरेशन तीसरी मंजिल पर और ऊपरी मंजिल पर चलाया जाएगा। जिसके बाद स्पष्ट होगा कि आखिर किस वजह आग लगी।
भयावह मंजर का वीडियो वायरल
21 मंजिला में लगी भीषण आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोग आग के डर से किस कदर अपनी बालकनी से लटक गए। जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। तेज लपटों से डरे सहमे और नीचे जुटी भीड़ भी ऊपर फंसे लोगों को देख जोर-जोर से चिल्लाते नजर आए।