सार
कोरोना वायरस का डर अब लोगों की जिंदगी निगल रहा है। मुंबई के वसई में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार टैंपो ने सड़क किनारे सो रहे सात मजदूरों को कुचल दिया हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई।
मुंबई. कोरोना के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है। लेकिन इस कोरोना का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है। क्योंकि काम ठप हो जाने की वजह से उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में एक टैंपो ने सड़क किनारे सो रहे 7 मजदूरों कुचल दिया। जिसमें 4 की मौके पर मौत हो गई।
एक साथ 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा शनिवार तड़के महाराष्ट्र वसई इलाके में हुई। जहां कोरोना के कारण काम बंद हो जाने के कारण कुछ मजदूर मुंबई से गुजरात पैदल जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार रात वह यहां सड़क किनारे सो गए और सुबह-सुबह तेज रफ्तार में टैंपो ने सात लोगों को कुचल दिया। जिसमें 4 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी मजदूरों का कहना है कि उनको दो दिन से पेटभर के खाना भी नहीं खाया है।
महाराष्ट्र में 159 लोग कोरोना के संक्रमित
हादसे के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक करीब 159 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।