सार
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भीषण आग लग गई। आग मुंबई के क्राफोर्ड मार्कट में लगी है। जिसे बुझाने के लिए दमकल की गई गाड़ियां मौके पहुंची। ये बाजार अंग्रेजों के जमाने का हैं। आग तकरीबन शाम को 6 बजे लगी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भीषण आग लग गई। आग मुंबई के क्राफोर्ड मार्कट में लगी है। जिसे बुझाने के लिए दमकल की गई गाड़ियां मौके पहुंची। ये बाजार अंग्रेजों के जमाने का हैं। आग तकरीबन शाम को 6 बजे लगी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चार स्टॉल्स में लगी आग
बताया जा रहा है कि मार्केट के अंदर चार स्टॉल्स में आग लगी है। अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकानों पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस मार्केट में रेनोवेशन का काम चल रहा। हालांकि लॉकडाउन के वजह से मार्केट में भीड़ नहीं थी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
धुंए से मच गई अफरा तफरी
शाम 6 बजे लगी इस आग को बुझाने के लिए छह फायर इंजन और तीन जंबो टैंकर लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पूरे दमखम से जुटी हुई हैं। वहीं आग की लपटों और धुंए के गुबार से पूरी मुंबई में अफरा तरफी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।