सार

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह तस्वीर नासिक की गोदावरी नदी की है, जिसे ANI ने जारी किया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में एक-दो दिन ऐसी ही बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में मानसून ने हाहाकार मचा दिया है। महाराष्ट्र में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी  है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी।
 
मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। इस बीच प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है।
 
जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग में भूस्खलन से आवागमन रोकन पड़ा। कटरा-सांझीछत सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद कर दी गई है।
 
राजस्थान के  15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें अजमेर, बूंदी, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, पाली, चूरू शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में भी राज्य के कई हिस्सों में अगले 12 घंटे तक बारिश होने का अनुमान है।
 
यहां भी अलर्ट: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और नगालैंड के अलावा कोंकण, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिणी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  वहीं बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है।