सार
पहला मामला पुणे का हैं। यहां पुलिसवाले ने मां के लिए खाना लेकर जा रहे युवक पर डंडे बरसा दिए। दूसरा मामला हरियाणा का है। यहां भाभी को डॉक्टर के पास ले जा रहे देवर को बेवजह मार खानी पड़ी।
पुणे, महाराष्ट्र. कोरोना को हराने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। कई जगह कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि बेहद जरूरी काम होने पर कोई घर से बाहर निकल सकता है। ऐसे में भी पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। पुलिस लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए पूरी शिद्दत से जुटी हुई है। लेकिन कुछ पुलिसवालों के कारण पूरे विभाग की छवि खराब हो जाती है। ये दो मामले ऐसे ही हैं। इनमें पुलिसवालों ने अपनी दबंगई दिखने दो युवकों पर डंडे बरसा दिए।
मां के लिए खाना लेकर जा रहा था युवक..
पुणे के मंचर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें पुलिसवाले एक युवक को डंडे से पीटते दिख रहे हैं। पुलिस अफसर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताते हैं कि यह युवक अपने भाई के साथ माता-पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था। पुलिसवालों ने बगैर पूछे युवक पर डंडे बरसाना शुरू कर दिए। युवक दुहाई देता रहा, लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक बात नहीं सुनी।
भाभी को डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था देवर..
यह मामला हरियाणा के करनाल का है। यह युवक अपनी भाभी को डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था। इसी बीच निसिंग पुलिस ने उसे रोक लिया। उन्होंने युवक की इमरजेंसी को नहीं समझा और पीटना शुरू कर दिया। मामला एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा। इसके बाद एएसआई राजबीर सिंह और ईश्वर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।