सार

महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद ज्यादातर विधायक एकनाश शिंदे खेमे में शामिल हो गए थे। शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा ता। उसके बाद एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण की थी। 

ठाणे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हार्ट अटैक से मरने वाले एक शिवसैनिक की फैमली को सहायता देने की घोषणा की है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतक शिवसैनिक की फैमली को 3 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फैमिली को राहत की जरूरत है। दरअसल, कार्यकर्ता की मौत तब हुई थी जब वो उद्धव ठाकरे का समर्थन करने के लिए उनके निवास स्थान मातोश्री पहुंचे थे।  

शिंदे के कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शिवसैनिक के बारे में पता चलने के बाद शिंदे के द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों को तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम के निर्देश के बाद  पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा और शिवसेना के ठाणे ग्रामीण सचिव साईनाथ तारे ने काले के परिवार को कुल राशि में से एक लाख रुपये सौंपे हैं। 

क्या है मामला
दरअसल, 6 जुलाई को शिवसेना के पदाधिकारी भगवान काले पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उद्धव ठाकरे को समर्थन देने की घोषणा करने के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके आवास 'मातोश्री' गए थे। इसी दौरान काले को हार्ट अटैक आ गया था और हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। 

महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार
बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फणडवीस ने हाल ही में दिल्ली में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।  इस बात की जानकारी खुद एकनाथ शिंदे के गुट के प्रवक्ता ने मंगलवार को दी है।

इसे भी पढ़ें- President Election 2022: शिवसेना ने किया द्रौपदी मुर्म के समर्थन का ऐलान, आदिवासी वोट बैंक बिखरने का डर