सार
पुलिसकर्मी के आवदेन पर सीनियर अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। चर्चाओं का दौर जोरों पर है। सोशल मीडिया पर इस अर्जी की खूब चर्चा है। सहकर्मी भी जमकर चटकारें ले रहे हैं। जिले में हर तरफ इस लीव एप्लिकेशन पर बात हो रही है।
अमरावती : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए ऐसी अर्जी लगाई जिसे देख सीनियर ऑफिसर हक्का-बक्का हो गए। इसकी चर्चा भी जोरों पर हो रही है। अमरावती (Amravati) जिले में एक पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए थाना प्रभारी को लीव एप्लिकेशन दी। मराठी भाषा में लिखे इस आवेदन में उसने मैरिज एनिवर्सरी को पश्चाताप दिवस बताया है। अब यह आवेदन चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह अर्जी खूब वायरल हो रही है।
पश्चाताप दिवस पर छुट्टी देने की कृपा करें
यह पुलिसकर्मी मंगरुल दस्तगीर थाने में पदस्थ है। 28 मार्च को उसने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन दिया। थाना प्रभारी को जो आवेदन दिया गया है उसमें लिखा है कि 27 मार्च की साप्ताहिक छुट्टी की जगह 29 मार्च को शादी की सालगिरह पर छुट्टी दी जाए। पुलिसकर्मी ने आगे लिखा है कि मैरिज एनिवर्सरी यानी 'पश्चताप दिवस' दिवस पर छुट्टी देने की कृपा करें।
इसे भी पढ़ें-इस बच्चे को ध्यान से देखिए, जिसे महिला ने दिया जन्म, मेंढक जैसी शक्ल, लेकिन गर्दन नहीं..फिर जो हुआ वो शॉकिंग
अलग-अलग ग्रुप में शेयर हो रहा आवेदन
जैसे ही यह आवेदन सामने आया इसपर खूब हंसी-मजाक होने लगा। सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में इस एप्लिकेशन को शेयर किया जा रहा है। लोग इसे पढ़कर लोटपोट हो रहे हैं। कोई पुलिसकर्मी का सपोर्ट कर रहा है तो कोई खुद से इसे जोड़ रहा है। पुलिस महकमे में भी इस अर्जी की खूब चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें-अजब MP में गजब फरमान : भोपाल के इस पार्क में हंसने पर रोक, वन विभाग का तर्क-लॉफ्टर एक्सरसाइज से कोरोना का खतरा
अब तक कोई बयान नहीं
वहीं, इस लीव एप्लिकेशन को लेकर अब तक न आवेदनकर्ता और ना ही किसी सीनियर अफसर की तरफ से कोई बयान सामने आया है। हालांकि कहा जा रहा है कि उसे छुट्टी दे दी गई होगी। बता दें कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से इस तरह की खबर सामने आ चुकी है। तब एक पुलिसकर्मी जिसका नाम दिलीप अहिरवार है, उसने छुट्टी का आवेदन देकर साले की शादी के लिए छुट्टी मांगी थी। अपने आवेदन में अहिरवार ने लिखा था कि मुझे साले की शादी में जाना अति आवश्यक है। पत्नी ने धमकी दी है कि अगर भाई की शादी में नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
इसे भी पढ़ें-अजब MP के गजब मंत्री : सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री, प्रदेश में बिजली को लेकर मचा हाहाकार
इसे भी पढ़ें-सिर मगरमच्छ का, धड़ और पूंछ मछली की, देखिए अजीबो-गरीब जीव...इसे देखकर फटी रह जाएंगी आंखें