सार

 कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात पैसा हो गए हैं। वहीं नासिक जिले में बारिश ने सोमवार को इस तरह कहर बरपा है कि कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया और गोदावरी नदी के मध्य में स्थित अनेक मंदिर डूब गए। 

नासिक. महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, वहीं नासिक जिले में सोमवार को इस तरह कहर बरपा है कि कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। वहीं गोदावरी नदी के पानी के सैलाब में मध्य में स्थित कई मंदिर डूब गए। अगर यही हालात एक दो दिन और रहे तो शहर तक पानी आ सकता है और नदी किनारे बने घर डूब में आ जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर के और बढ़ने की आशंका है।

नदी किनारे बसे गांव के लोगों से दूर जाने की दी चेतावनी
नासिक जिला प्रशासन ने गोदावरी एवं अन्य नदियों के तटों के आसपास बसे गांवों के लोगों को  सतर्क कर दिया है। साथ उनसे कहा गया है कि वह निचले इलाकों को छोड़ दें। अभी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जैसे ही मंदिर डूबने की खबर लोगों ने सुनी तो वह खोफ में आ गए। हालांकि प्रशासन ने कहा कि चिंता की बात नहीं, बस नदी किनारे जाने से बचिए। 

पानी का स्तर देखकर लोग डर रहे 
वहीं मामले में नासिके जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि नासिक के लोग नदी के मध्य में स्थित दतोन्दय मारूति (दो मुंह वाले हनुमान) की प्रतिमा के इर्द-गिर्द पानी का स्तर देखकर लोग डर रहे हैं। उन्हें लगने लगा है कि बाढ़ आने वाली है। फिलहाल जलस्तर प्रतिमा की कमर से थोड़ा नीचे है, अभी पानी ने खतरे के निशान को नहीं छुआ है।

सबसे ज्यादा बारिश मायानगरी मुंबई में हो रही
वहीं अगर हम महाराष्ट्र के अन्य जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश मायानगरी मुंबई में हो रही है। यहां दो दिन पहले हुई बारिश ने कोहराम मचा दिया था। वहीं नागपुर, पुणे और कोल्हापुर में भी भारी बारिश हो रही है। यहां नदी नाले उफान पर हैं। कई घरों में तो बारिश का पानी भी भर चुका है।

यह भी पढ़ें-भोपाल में फटे बादल: भयानक बारिश ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड...घर-मंदिर-सड़क बाजार सब पानी-पानी

यह भी पढ़ें-देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत