सार

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बोरीवली इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बोरीवली इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम का एक कर्मचारी झुलस गया है। जिसे भर्ती कराया गया है।

आग बुझाने में फायर टीम को आ रही परेशानी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने वाली इमारत के आसापास वाली बिल्डिंगों को भी काली करा दिया है। फिलहाल फायर टीम की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। बताया जाता है रहा है कि रास्ता सकरा होने के चलते  दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में परेशानी आ रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

भीषण आग की लपटों से डरे लोग
बता दें कि आग इतनी भीषण है कि पूरा इलाका धुएं के गुबार से काला पर गया है। दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। आसपास के लोगों ने दहश्त में अपने घरों से निकल कर बाहर खड़े हो गए हैं। प्रशासन की तरफ से आसपास के फायर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

कपड़ा फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग
 सुबह जखारिया फैब्रिक लिमिटेड नाम की कपड़ा कंपनी में तेज धमाके के साथ आग लग गई थी। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचा दिया गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।