सार

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे चलते सिद्धिविनायक मंदिर को 200 साल में पहली बार मार्च के महीने में बंद कर दिया गया था। हलांकि, बप्पा के दरबार को 15 नवंबर को खोला दिया गया था। जिसके तहत सिर्फ 1000 लोगों को ही दर्शन की अनुमति थी। 

मुंबई. कोरोना के कहर के चलते मुंबई में सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। वहीं इसी बीच सिद्धिविनायक मंदिर  में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नए नियम लागू किए हैं। जिसके तहत 1 जनवरी से हर घंटे करीब 800 श्रद्धालु  ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन कर सकते हैं। 

भक्तों को करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग
महाराष्ट्र सरकार के नए नियम के अनुसार श्रद्धालु सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और साढ़े 12 बजे से शाम 7 बजे दर्शन कर सकेंगे। लेकिन सभी भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

200 साल में पहली बार बंद हुआ था बप्पा का दरबार
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे चलते सिद्धिविनायक मंदिर को 200 साल में पहली बार मार्च के महीने में बंद कर दिया गया था। हलांकि, बप्पा के दरबार को 15 नवंबर को खोला दिया गया था। जिसके तहत सिर्फ 1000 लोगों को ही दर्शन की अनुमति थी। लेकिन अब नए नियम के मुताबिक, प्रतिदिन 9 हजार भक्त बप्पा के दर्शन कर सकेंगे।