सार

महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स आर्थिक तंगी से इतना परेशान हो गया कि उसने  अपनी पत्नी और बेटे समेत कार के अंदर खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर दिया।

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पूरे परिवार के साथ खतरनाक तरीके से सुसाइड करने का प्लान बनया। उसने पत्नी और बेटे को साथ लेकर कार में खुद को लॉक कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते गाड़ी में आग लगा दी। इस दहला देने वाली घटना में पति की तो मौत हो गई, लेकिन पत्नी और बेटा बाल-बाल बच गए। 

इस वजह से पूरे परिवार ने साथ मरने का बनाया था प्लान
दरअसल, यह दर्दनाक घटना नागपुर के बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र के खपरी पुनर्वसन इलाके की है। जहां मृतक की पहचान 58 साल के रामराज गोपालकृष्ण भट के रूप में हुई है। वह मूल रुप से जैताला निवासी था, पिछले कुछ दिन से  शख्स आर्थिक तंगी से परेशान था, इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हैरानी की बात यह है कि इस कदम के बारे में पत्नी और बेटे कोई जानकारी नहीं थी। 

मरने से पहले कारोबारी ने लिखा सुसाइड नोट
मामले की जांच कर रही नागपुर पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पीएम हाउस में रखवा दिया है। वहीं आग में गंभीर रुप से झुलसे पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया, मृतक के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें मरने की वजह आर्थिक संकट बताई है। युवक ने  लिखा पिछले कुछ दिन से लगातार बिजनेस में नुकसान हो रहा था। मैं से उबर नहीं पाया, इसलिए पूरे परिवार के साथ अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं।

पत्नी और बेटे को लंच के बाहने लेकर गया था
शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक पत्नी संगीता भट (55) और बेटा नंदन (30) को लंच कराने के बहाने घर से बाहर लेकर गया था। पत्नी और बेटे को इस कदम के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। पुनर्वसन पहुंचने के बाद मां-बेटा कुछ समझ पाते इससे पहले उसने अचानक  पत्नी और बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मां-बेटा ने जल्दी से कार के दरवाजे खोले और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन रामराज भट की वाहन में जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-भोपाल में खतरनाक क्राइम: EX हसबैंड ने पति-पत्नी को बीच बाजार दी मौत, तीन दिन तक किया था रेकी