सार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिये जाने का मंगलवार को प्रस्ताव रखा। कांग्रेस ने भाजपा की इस मांग के प्रस्ताव पर कहा कि यदि इस तरह की कोई मांग स्वीकार की जाती है तो ‘‘इस देश को भगवान बचाए।’’
मुंबई/नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिये जाने का मंगलवार को प्रस्ताव रखा। कांग्रेस ने भाजपा की इस मांग के प्रस्ताव पर कहा कि यदि इस तरह की कोई मांग स्वीकार की जाती है तो ‘‘इस देश को भगवान बचाए।’’
भाकपा ने सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार देने का वादा करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वो दिन भी दूर नहीं है जब भाजपा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग करेगी। यह उनके एजेंडे का हिस्सा है।
महाराष्ट्र घोषणा पत्र में सावरकर भी मुद्दा
भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग करेगी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों जैसे ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है।
विपक्ष ने बीजेपी को घेरा-
सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर विपक्ष ने तीखा हमला किया। कांग्रेस ने कहा कि सावरकर के ऊपर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में फौजदारी का मुकदमा चला है। यह बात सही है कि वह बरी हो गए थे। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया, ‘‘सावरकर के ऊपर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में फौजदारी का मुकदमा चला है। यह बात सही है कि वह बरी हो गए थे।
इसके बाद कपूर आयोग बना। एक पत्रकार ने अपने लेख में लिखा है कि कपूर आयोग जिस निष्कर्ष पर पहुंचा वह इस बात की ओर संकेत करता है हत्या की साजिश सावरकर एवं उनके समूह की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगर ऐसी किसी चीज (सावरकर को भारत रत्न देने) के ऊपर सरकार विचार करती है तो फिर इस देश को भगवान बचाए।’’
तिवारी ने कहा, ‘‘अगर कपूर आयोग की लिखी रिपोर्ट में बात सही है तो सरकार को बहुत ही गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह कदम उचित है?’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह आरएसएस एवं भाजपा का एक बहुत ही सुनियोजित और बहुत सोचा समझा कदम है कि एक तरफ महात्मा गांधी की तारीफ करते रहो और दूसरी तरफ सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करते रहो।
बीजेपी ने भी किया पलटवार
कांग्रेस के हमले पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह भाजपा की ओर से ‘‘मंशा’’ जताने वाला बयान है क्योंकि देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले सभी महान सपूतों और बेटियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने अपने शासनकाल में यह सुनिश्चित किया था कि केवल एक ही परिवार को श्रेय मिले।’’ भाकपा के महासचिव डी राजा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव रख सकती है।
सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार देने का वादा करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए राजा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव रख सकती है। राजा ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह हमारे समय की सबसे बड़ी विडंबना है कि जब हम गांधीजी की जन्मशती का जश्न मना रहे हैं तो भाजपा सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर रही है जो उनकी हत्या मामले में एक आरोपी थे।’’
भाकपा नेता ने कहा, ‘‘वो दिन भी दूर नहीं है जब भाजपा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग करेगी। यह उनके एजेंडे का हिस्सा है।’’ आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर इस मांग की निंदा की।
उन्होंने सावरकर को भारत रत्न संबंधी महाराष्ट्र भाजपा की एक मीडिया खबर को टैग करते हुए ट्विटर पर कहा-‘
‘इस अनमोल रत्न के बारे में कुछ ज्ञान:
1. महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में जीवन लाल कमीशन द्वारा आरोपित।
2.राजनीतिक हथियार के रूप में बलात्कार के इस्तेमाल की वकालत की।
3. राजनीतिक हथियार के रूप में बलात्कार का इस्तेमाल नहीं करने के लिए छत्रपति शिवाजी की आलोचना की।
4. खुद को अंग्रेजों का ‘‘सबसे आज्ञाकारी नौकर’’ कहा। सावरकर हिंदू महासभा के एक सदस्य थे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)