सार
कोरोना वायरस से जारी लॉकडाउन ने शादी विवाह पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही समारोह में सिर्फ चार या पांच लोग शामिल हो रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक पटवारी की ऐसी शादी हुई की जिसकी चर्चा इस समय हर कोई कर रहा है। इस जश्न में 1 हजार से 1500 लोग बिना मास्क लगाए खुशियां मनाते हुए नाच-गा रहे थे।
अलीराजपुर (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस से जारी लॉकडाउन ने शादी विवाह पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही समारोह में सिर्फ चार या पांच लोग शामिल हो रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक पटवारी की ऐसी शादी हुई की जिसकी चर्चा इस समय हर कोई कर रहा है। इस जश्न में 1 हजार से 1500 लोग बिना मास्क लगाए खुशियां मनाते हुए नाच-गा रहे थे।
भीड़ देख पुलिस भी हैरान
दरअसल, लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाली यह शादी आलीराजपुर जिले के बिलासा गांव में हो रही थी। जहां के रहने वाले पटवारी कनु चौहान नामक शख्स ने अपन बेटे की शादी में यह भीड़ जुटाई थी, किसी ने शादी का वीडियो बनाकर पुलिस तक पहुंचा दिया। जब मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह इतनी संख्या में लोगों को देख हैरान थी। पुलिस ने दूल्हे पटवारी और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हजारों की संख्या में डांस कर रहे थे लोग
मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने बताया-पटवारी कनु पिता हबु चौहान ने सिर्फ 25 लोगों की शादी में शामिल होने की अनुमति ली थी। लेकिन, जब हमको भीड़ जमा होने के सूचना मिली तो हमने जाकर देखा वहां पर 1 हजार से 1500 लोग नाच रहे थे। लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं था। वह एक दूसरे पर झूमते-गिरते हुए ये नाचते रहे थे।