सार
प्रशांत किशोर अब तक नरेंद्र मोदी, जगन मोहन रेड्डी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए बतौर चुनावी रणनीतिकार काम कर चुके हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित सिल्वर ओके बंगले में शनिवार को प्रशांत किशोर ने मुलाकात की। इस दौरान करीब 4 घंटे तक दोनों नेताओं में बातचीत हुई। शरद पवार के इस मीटिंग के बाद महाराष्ट्र में फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
अजित पवार ने खारिज किया दावा
डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे में कहा है कि 'प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। वे पवार साहब से अपने कुछ अनुभव साझा करने आये होंगे या फिर उनका कुछ और काम होगा। उन्होंने अब राजनीति का काम छोड़ दिया है। इसलिए जो भी चर्चा हो रही है वह निराधार है।'
इनके साथ जुड़ चुके हैं प्रशांत
प्रशांत किशोर अब तक नरेंद्र मोदी, जगन मोहन रेड्डी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए बतौर चुनावी रणनीतिकार काम कर चुके हैं।