सार

पोरवाल ने अपनी जिम की बालकनी से छलांग लगा दी। सुबह सवेरे वह जिम करने अपनी ही प्राइवेट जिम में गए थे लेकिन कुछ ही देर में नीचे उनकी लाश पड़ी थी। सोसाइटी में पोरवाल के शव को देख पूरे टॉवर में हड़कंप मच गई।

Real estate developer Paras Porwal suicide: मुंबई के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर पारस पोरवाल ने कथित तौर पर मुंबई की एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार पारस पोरवाल ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस इस मामले में आत्महत्या की वजहों की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 

प्राइवेट जिम से लगा दी छलांग

57 वर्षीय बिल्डर पारस पोरवाल, मुंबई के चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के पास शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी बिल्डिंग में रहते थे। गुरुवार को पोरवाल ने अपनी जिम की बालकनी से छलांग लगा दी। सुबह सवेरे वह जिम करने अपनी ही प्राइवेट जिम में गए थे लेकिन कुछ ही देर में नीचे उनकी लाश पड़ी थी। सोसाइटी में पोरवाल के शव को देख पूरे टॉवर में हड़कंप मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जिम में मिला पुलिस को सुसाइड नोट

पुलिस ने पोरवाल की जिम का मुआयना किया तो वहां एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय बिल्डर के जिम में मिले नोट में लिखा था कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी से कोई पूछताछ नहीं की जानी चाहिए। पुलिस ने कहा कि शव को फोरेंसिक जांच के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। पोरवाल की आत्महत्या की जांच की जा रही है।