सार

मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने बैंक में फोन कर धमकी दी है। फोन करने वाले ने पाकिस्तान से बात करने का दावा किया और कर्ज की मांग की।

मुंबई(Maharashtra). मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने बैंक में फोन कर धमकी दी है। फोन करने वाले ने पाकिस्तान से बात करने का दावा किया और कर्ज की मांग की। उसने कहा कि अगर कर्ज मंजूर नहीं हुआ तो वह बैंक के चेयरमैन का अपहरण और हत्या कर देगा साथ ही बैंक को बम से उड़ा देगा। मुंबई पुलिस ने 13 अक्तूबर को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि SBI के नरीमन पॉइंट ऑफिस की लैंड लाइन पर 13 अक्टूबर को करीब 11 बजे किसी अज्ञात शख्स ने कॉल किया और चेयरमैन को धमकियां दी। धमकी मिलने के बाद बैंक ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद से मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई। स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

पश्चिम बंगाल से आया था फोन 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बैंक के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि फोन करने वाले ने अपना परिचय मोहम्मद जिया उल अली बताया और कहा कि बैंक द्वारा उसे 10 लाख रुपये का लोन मंजूर करना होगा। ऐसे न होने पर उसने चेयरमैन का अपहरण कर जान से मारने की धमकी और बैंक ऑफिस को बम से उड़ाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह फोन पश्चिम बंगाल से किया गया था। मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना भी हो गई है।