सार
मुंबई में दो ट्रेनों के बीच टक्कर की सूचना है। माटुंगा के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे व जीआरपी के अधिकारी मौके पर हैं। रेलवे के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बचा। पुडुचेरी एक्सप्रेस डिरेल हो गई। माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस की तीन बोगियां डिरेल हो गईं। तीन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद एक अन्य ट्रेन से सामानान्तर ट्रैक पर टकरा गई। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। दादर टर्मिनस से ट्रेन के पुडुचेरी के लिए रवाना होने के ठीक बाद शुक्रवार की रात करीब 9.45 बजे हुई इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि दादर-पुदुचेरी चालुक्य एक्सप्रेस दादर टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 7 से डाउन फास्ट लाइन पर प्रवेश कर रही थी, तभी सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस, जो रात करीब साढ़े नौ बजे रवाना हुई, ने उसे पीछे से क्रॉसिंग पर टक्कर मार दी। रेल हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और जीआरपी पुलिस सहायता को पहुंच गई।
इस महीने की यह दूसरी घटना
रेलवे पुलिस के आयुक्त, कैसर खालिद ने एक ट्वीट में कहा कि दो डाउन ट्रेनों के बीच मामूली टक्कर थी और पुडुचेरी एक्सप्रेस को खाली कराया जा रहा। इस महीने मध्य रेलवे खंड पर यह दूसरी दुर्घटना थी। इससे पहले, लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) 3 अप्रैल, 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास पटरी से उतर गई थी। सेवाओं को बहाल करने के लिए राहत ट्रेनों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
जीआरपी ने की इत्मीनान रखने की अपील
जीआरपी मुंबई ने कहा कि पुडुचेरी एक्सप्रेस की तीन बोगियों के पटरी से उतरने के कारण हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जीआरपी के जवान मौके पर मौजूद हैं। फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन के सहयोग से जीआरपी मुंबई के वरिष्ठ अधिकारी फंसे हुए यात्रियों की मदद का इंतजाम कर रहे हैं। जीआरपी ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और आपात स्थिति में 1512 डायल करें।
क्या कहा रेलवे सीपी ने...
दुर्घटना की जानकारी देते हुए रेलवे सीपी ने बताया कि माटुंगा आरएस के पास चालुक्य एक्सप्रेस और मुंबई सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस के बीच एक मामूली टक्कर हुई है। जीआरपी मुंबई और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर हैं। हम यात्रियों को बाहर निकाल रहे हैं। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक बोगी पटरी से उतर गई। उपनगरीय ट्रेनें चल रही हैं।
देश में पहली ट्रेन चलने की वर्षगांठ के एक दिन पहले दुर्घटना
माटुंगा के पास हुआ यह ट्रेन हादसा, देश के स्वर्णिम पल को याद दिलाने वाले यादगार दिन के एक दिन पहले की है। देश में पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच 16 अप्रैल 1853 को चली थी। भारतीय रेलवे अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
यह भी पढ़ें: